पंजाब : खेतो में लगी आग से थाने मे खड़ी गाड़िया जली, देखे विडियो

पंजाब : खेतो में लगी आग से थाने मे खड़ी गाड़िया जली, देखे विडियो

पठानकोट : भोआ हल्के में किसानों द्वारा खेतों में नाड़ को लगाई आग से थाने में खड़ी गाड़ियों का जलने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक गांव कानवां में स्थित थाना सदर की पुरानी इमारत मे पुरानी गाड़ियां पुलिस की ओर से रखी हुई है। जिनमें से कुछ गाड़ियां तो पुलिस की ओर से यहां से उठा ली गई थी, लेकिन कई गाड़ियां अभी भी इस इमारत की ग्राउंड में लगी हुई थी। जो आज आग की चपेट में आ गई।

बताया जा रहा है कि किसी किसान ने अपने खेतों में नाड़ को आग लगाई थी आग इतनी जबरदस्त थी कि उसने थाना सदर की ग्राउंड में खड़ी गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते कई गाड़ियां धूं धूं कर जलने लगी। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और  फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियो ने कड़ी मुशकत से  आग पर काबू पाया। 

जानकारी देते हुए डीएसपी हर कृष्ण सिंह ने बताया कि थाना सदर की पुरानी इमारत में अभी भी मालखाने की कुछ गाड़ियां खड़ी हुई थी। किसी व्यक्ति ने  खेतो में नाङ को आग लगाई। जिसके कारण इस आग की चपेट में करीब 10 गाड़ियां आ गई। पुलिस आरोपी की तलाश में छानबीन कर रही है।