पंजाबः ई-रिक्शा चालक को हमलावारों ने पीटा, छुड़वाने आए भाई पर किया गया हमला, देखें वीडियो

पंजाबः ई-रिक्शा चालक को हमलावारों ने पीटा, छुड़वाने आए भाई पर किया गया हमला, देखें वीडियो

अमृतसरः थाना मोहकमपुरा क्षेत्र के जोड़ा फाटक पर देर रात एक ई-रिक्शा चालक को कुछ हमलावारों ने जमकर पीटा। इस दौरान ई-रिक्शा चालक की पिटाई होते देख 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले उसके भाई को पता चला और वह भी अपने भाई को बचाने आया, लेकिन हमलवारों ने उसे बुरी तरह पीटा। इस घटना में उसके कपड़े भी फाड़ दिए गए। पीड़ित परिवार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हम जोरा फाटक गांव कलरां के रहने वाले हैं और हमारा बेटा कारोबार ना होने के चलते ई-रिक्शा चलाता है।

पीड़ित ने बताया कि कुछ युवक उनके पास आए और बोले कि हमें अपने ऑटो में बैठाकर उस जगह तक ​​ले चलो, लेकिन हमारे लड़के ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद हमलावारों ने उसे बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उक्त युवक नशे का कारोबार करते हैं और उन्हें कोई नहीं रोकता, उनके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस भी उन्हें काबू नहीं करती। इसी के चलते बीते दिन उक्त युवकों ने उनके लड़के को बेरहमी से पीटा गया।

इस दौरान छोटा लड़का उसे बचाने गया तो हमलावारों ने उसकी भी बेरहमी से पिटाई कर दी। पीड़ित परिवार का कहना है कि घटना के दौरान पास में ही पीसीआर के मुलाजिम खड़े थे, उन्होंने हमलावारों को ना रोकने की कोशिश की और ना ही उन्हें पकड़ने की कोशिश की। पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की हैं। वहीं घायल बच्चों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमें पता चला कि जोड़ा फाटक के पास एक ई-रिक्शा चालक की पिटाई की गई है। उन्होंने कहा कि वह मौके पर पहुंचे है और मामले की जांच कर रहे। इस घटना में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।