Jalandhar: नहीं रूक रही स्नेचिंग की वारदातें, महिला सहित दो लोगों को बनाया निशाना 

Jalandhar: नहीं रूक रही स्नेचिंग की वारदातें, महिला सहित दो लोगों को बनाया निशाना 

जालंधर, ENS: चोरी और स्नेचिंग की लगातार बढ़ रही वारदातें पुलिस के लिए भी सिर दर्द बनती जा रही है। भले ही लोगों की समस्या सुनने के लिए डीजीपी गौरव यादव ने पंजाब भर में निर्देश जारी कर दिए है। लेकिन लोगों के लिए दिन दहाड़े स्नेचिंग की हो रही वारदातें सबसे बड़ी समस्या बन रही है। वहीं मलसियां में दिनदहाड़े बाइक सवार लुटेरे एक महिला और एक युवक का मोबाइल लूटकर फरार हो गए। लूट की शिकायत थाना शाहकोट की पुलिस को दे दी गई है। महिला से मोबाइल लूटने आए लुटेरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।

मामले की जानकारी देते हुए चंचल रानी पत्नी वरिंदर कुमार ने बताया कि वह मेन बाजार मलसियां स्थित किराने की दुकान पर जा रही थी कि मंदिर से थोड़ा आगे गई तो पीछे से आए बाइक सवार दो लुटेरों ने उसका सैमसंग मोबाइल लूट लिया। उन्होंने कहा कि इस घटना की जानकारी उन्होंने पुलिस को दे दी है। इसी तरह अन्य के बारे में जानकारी देते हुए बिक्रमजीत पुत्र मनोहर लाल निवासी पट्टी खुर्रमपुर (मलसियां) ने बताया कि वे बस स्टैंड मलसियां के पास दुकान चलाते हैं। बीते दिन शाम को वह किसी के साथ दुकान के सामने खड़े थे और मोबाइल फोन पर बात कर र रहे थे। तभी सामने से बाइक पर आए 2 लुटेरे उनका मोबाइल लूटकर फरार हो गए। थाना शाहकोट की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।