जालंधरः आप विधायक शीतल अंगुराल ने जिस एंपायर हवेली का किया था उद्धाघटन, निगम ने उसी को जारी किया नोटिस

जालंधरः आप विधायक शीतल अंगुराल ने जिस एंपायर हवेली का किया था उद्धाघटन, निगम ने उसी को जारी किया नोटिस

जालंधर/वरुणः नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच की टीम लगातार एक्शन के मोड में दिखाई दे रही है। पिछले कुछ दिनों ने निगम की ओर से कई इमारतो को नोटिस जारी किए गए। वहीं आज निगम की टीम ने आप विधायक शीतल अंगुराल के खासमखास लोगों के बनाए गए भवनों पर नोटिस जारी किया है। हाल ही में शीतल अंगुराल ने एंपायर हवेली का उद्धाघटन किया था, जिसके कुछ दिनों बाद निगम की टीम ने आज उन्हें नोटिस जारी कर दिया है। ये कार्रवाई नगर निगम की सहायक कमिश्नर शिखा भगत के आदेश पर की गई है।

जारी नोटिसों में भवन निर्माण संबंधी बिल्डिंग ब्रांच से स्वीकृत करवाए गए दस्तावेज मांगे गए हैं। निगम के अधिकारियों को शक है कि जिन लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं उन्होंने जो अपने-अपने परिसर बनाए हैं शायद उनके प्रॉपर तरीके से फीस जमा करवा कर नक्शे इत्यादि पास नहीं करवाए हैं। नोटिस जारी कर सभी को अपने दस्तावेज नगर निगम दफ्तर में लाकर चेक करवाने के लिए कहा गया है।

नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने नकोदर रोड पर सेठी कॉम्प्लेक्स, एशियन कारपेट, ईशा फैशन, मोहिन्दर Textile, प्रेम Textile, नागपाल Fanta स्पोर्ट्स, CNA स्पोर्ट्स, नारंग स्पोर्ट्स, मोबाइल Junction, एंपायर हवेली और इस्लामाबाद में एंजल पब्लिक स्कूल के नजदीक 15 दुकानें बनाने वाले मालिक को नोटिस जारी किया है। बता दें कि नगर निगम लगातार शहर में बन रही अवैध इमारतों पर शिकंजा कस रहा है। पिछली कल भी नगर निगम ने गोपाल नगर में बत्तरा ब्रदर्स की बन रही 14 अवैध दुकानों पर कार्रवाई की है। निगम की टीम ने इन दुकानों को पहले गिरा दिया, लेकिन बत्तरा ब्रदर्स ने दोबारा काम शुरू कर दिया था।