जालंधरः किसान यूनियन इस दिन कर सकती है रेलवे ट्रैक जाम, सरकार को दी चेतावनी

जालंधरः किसान यूनियन इस दिन कर सकती है रेलवे ट्रैक जाम, सरकार को दी चेतावनी

जालंधर/वरुण: महानगर में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने आज प्रेस क्लब में कॉन्फ्रैंस की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि 24 नंवबर को केंद्र सरकार के रेल महकमे में जो किसान संघर्ष के दौरान पर्चे उन पर दर्ज किए गए थे, उन्हें अभी तक रद्द नहीं किया गया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 24 नवंबर तक रद्द नहीं किए तो रेलवे ट्रैक अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जाएगा। बता दें कि 24 नवंबर को किसान आंदोलन के 2 साल पूरे होने पर इस दिन को छोटू राम किसान मसीहा की जयंती पर एक विशाल जनसभा अंबाला के मोड़ा गांव में आयोजित की जाएगी।

इसी दौरान केंद्र सरकार को अपनी मांगों को लेकर नोटिस दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 24 तारीख को गांव मौड़ां से दिल्ली के लिए निकले थे और फिर से उसी स्थान पर एकत्रित होकर केंद्र सरकार को पर्चे रद्द ना करने पर रेलवे ट्रैक अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की चेतावनी भी दी जाएगी। चढ़ूनी ने एमएसपी पर बोलते हुए कहा कि सरकार ने एमएसपी पर कानून बनाने का वादा किया था, जो 2 साल बाद भी पूरा नहीं हुआ है। जुमला मुश्तरफा मालिकाना जमीन पर बोलते हुए उन्होंने कहाकि जो कोई भी इसका किसान है उस पर उसका अधिकार है।

सरकार इसे छीन कर पंचायतों के जरिए कॉरपोरेट घरानों को देने जा रही है। सरकार को चेतावनी दी जाती है कि वह इन जमीनों को हथियाना बंद करे, नहीं तो इसके खिलाफ बड़ा संघर्ष किया जाएगा। किसानों द्वारा बैंकों से लिए गए कर्ज पर गुरनाम सिंह चाढूनी ने कहा कि किसानों और मजदूरों के पिछलेर कर्जे को माफ किया जाना चाहिए क्योंकि केंद्र सरकार ने कॉरपोरेट घरानों को 15 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर दिया है। किसानों का तो सिर्फ 8 लाख करोड़ रुपए हैं। इसे लौटाने की भीं उन्होंने केंद्र से मांग की है।