Punjab : 2 पक्षों में हुई खूनी झड़प, चले तेजधार हथियार, देखें वीडियो

Punjab : 2 पक्षों में हुई खूनी झड़प, चले तेजधार हथियार, देखें वीडियो

तरनतारन : विधानसभा क्षेत्र और पुलिस थाना झबाल के अंतर्गत आने वाले गांव सोहल में गुंडागर्दी की हद तब पार हो गई, जब गांव सोहल के रहने वाले जसबीर सिंह पुत्र सुरता सिंह ने पड़ोस में रहने वाले रेशम सिंह पुत्र देसा सिंह को अपने घर के बाहर मलवा फेंकने से रोका, तो गुस्से में आए रेशम सिंह ने 10-12 हमलवारों सहित तेजधार हथियारों, किरपानों और दातर से जसबीर सिंह के घर पर हमला कर दिया और उसके घर के बाहर ईंटें बरसाईं और घर में तोड़फोड़ की। झगड़े में गुरभेज सिंह पुत्र सुरता सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।

 जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि दो हमलावर दिनदहाड़े घर के बाहर गेट को दातर और किरपानों से तोड़ रहे हैं और घर के अंदर ईंटें और पत्थर मार रहे है। वहीं जसबीर सिंह ने पूरी घटना की जानकारी थाना सदर तरनतारन की पुलिस को दी। लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी किसी भी पुलिस अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित परिवार ने पंजाब पुलिस के आला अधिकारियों और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से मांग की कि उक्त व्यक्ति पहले भी उनके साथ मारपीट कर चुका है।

 लेकिन पुलिस ने तब भी कोई कार्रवाई नहीं की।उन्होंने कहा कि दोषियों के होंसले इतने बुलंद हो गए है कि उन्हें सरेआम जान से मारने की धमकी दे रहे है। पीड़ित ने प्रशासन से मांग कै है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। वहीं जांच अधिकारी एएसआई दविंदर सिंह का कहना है कि मलवा डालने को लेकर 2 पक्षों में विवाद हुआ है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।