Punjab: बर्फ फैक्टरी का Licence दोबारा शुरू होने पर निगम दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

Punjab: बर्फ फैक्टरी का Licence  दोबारा शुरू होने पर निगम दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

परिवार का आरोप- बर्फ फैक्टरी से निकलने वाली अमोनिया गैस से घर के बुजुर्ग व बच्चे हो रहे बीमार
निगम कमिश्नर बिना बात सुने पीछे के दरवाजे से निकले : पीड़ित परिवार

अमृतसर: अमृतसर के तरनतारन रोड के कोट माहना सिंह इलाके में बर्फ फैक्टरी का लाइसेंस दोबारा शुरू करने पर पीड़ित परिवार निगम दफ्तर पहुंचा और परिवार की महिलाओं और बच्चों सहित दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किय। परिवार का आरोप है कि रिहायशी इलाके में चल रही बर्फ फैक्टरी से निकलने वाली अमोनिया गैस से बुजुर्ग और बच्चे बीमार हो रहे है। जिसकी शिकायत निगम प्रशासन और बिजली विभाग में करने के बाद फैक्टरी का लाइसेंस और बिजली कनेक्शन रोक दिया था, लेकिन अब फिर से निगम कमिश्नर ने फैक्टरी का लाइसेंस शुरू कर दिया है। जिसके चलते उन्हें मजबूरन परिवार सहित धरना देना पड़ रहा है। 

परिवार के मुखिया नीरज कुमार ने बताया कि फैक्टरी का पानी बहने से हमारे घरों की छतें और दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई है। अमोनिया गैस संबंधी हमने नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद लाइसेंस रद्द कर दिया था, लेकिन आज कुछ महीनों के बाद निगम कमिश्नर ने दोबारा फैक्टरी का लाइसेंस शुरू कर दिया है, जिसके विरोध में परिवार और वामपंथियों के साथ निगम कमिश्नर से मिलने आए, लेकिन वह हमसे मिले बिना पिछले दरवाजे से चले गए। 

इस संबंधी निगम के एडिशनल कमिश्नर सुरिंदर सिंह ने बताया कि मामला निगम कमिश्नर के यहां चल रहा है, जांच लंबित है और फिलहाल फैक्टरी मालिक के तर्क पर लाइसेंस शुरू कर दिया है, फिलहाल उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। दोनों पक्षों को सुनने के बाद भी पूछताछ जारी है।