Elon musk ने सोशल मीडिया इस्तेमाल कर रहे बच्चों के लिए कही अहम बात

Elon musk ने सोशल मीडिया इस्तेमाल कर रहे बच्चों के लिए कही अहम बात

नई दिल्ली:आज के आधुनिक दौर में सोशल मीडिया हर किसी के लिए ज़रूरी हो गया है। लोग अपना ज्यादा समय सोशल मीडिया पर ही बता रहै हैं। लेकिन इसके कई नकारात्मक प्रभाव भी है। वहीं दूनिया के सबसे अमीर लोगोें में से एक एलन मस्क ने शुक्रवार को कहा कि इसका ज्यादा इस्तेमाल बच्चों के लिए हानिकारक हो सकता है।

एलन मस्क ने ट्विटर को खरीद कर उसका नाम एक्स रख दिया। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल बच्चों के लिए बहुत खराब है."उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया कंपनियां ऐप पर यूजर इंगेजमेंट को बढ़ाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल करती हैं, जो दिमाग में खुशी के एहसास से पैदा होने वाले रसायन 'डोपामाइन' को बढ़ाती है। बच्चे ज्यादातर इसी तकनीक का शिकार होते हैं।

मस्क ने सभी माता-पिता से बच्चों द्वारा सोशल मीडिया के इस्तेमाल के समय को सीमित करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, "डोपामाइन को बढ़ाने से रोकने के लिए सोशल मीडिया एआई के बीच अत्यधिक प्रतिस्पर्धा है।