WhatsApp लेकर आया नया फीचर, शेयरिंग करना होगा आसान

WhatsApp लेकर आया नया फीचर, शेयरिंग करना होगा आसान

शोसल मीडिया प्लेटफार्म हमेशा हमेशा नए-नए फीचर्स अपने यूजर्स के लिए लाता रहता है। वहीं, इसी बची व्हाट्सएप्प ने अपने यूजर्सों के लिए एक नया फीचर्स लेकर आया है। अब इस फीचर्स से व्हाट्सएप्प चैनलों पर मैसेज और मीडिया को फॉरवर्ड और शेयर करने के लिए, जो चैनल अपडेट फॉर्वडिंग फीचर एक शॉर्टकट की तरह काम करेगा। इस शॉर्टकट को रिएक्शन व्यू के साइड में एक डेडिकेटेड बटन की तरह बनाया जाएगा। इस डेडिकेटेड बटन को चैनलों से रेलेवेंट जानकारी शेयर करने के प्रोसेस को आसान बनाने के लिए बनाया गया है। 

आसानी से नये कंटेंट होंगे शेयर 

नये फीचर्स में यूजर की ओवरफ्लो मेनू के माध्यम से मैन्युअल नेविगेशन की जरुरत खत्म हो जाएगी। यूजर्स अपने चैट, ग्रुप्स और सिचुएशन अपडेट में चैनल अपडेट को तेजी से अब फॉरवर्ड कर सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है की WhatsApp फॉरवार्डिंग प्रोसेस के बारे में और ज्यादा फीचर्स प्रोवाइड करने के लिए कमिटेड है, जिससे यूजर आसानी से चैनलों पर नई कंटेंट शेयर कर सकेंगे।

पर्सनल चैट से सीधे अपने चैनल पर कई चीजों को आसानी से एक दूसरे को शेयर कर पाएंगे

नये फीचर्स में अपने पर्सनल चैट से सीधे अपने चैनल पर मैसेज, फोटो, वीडियो और कई चीजों को आसानी से एक दूसरे को शेयर कर पाएंगे। फिलहाल व्हाट्सएप्प चैनल पर मैसेज और मीडिया को फॉरवर्ड करने का अनुमति नहीं देता, जिसका मतलब है कि यूजर को बाद में उन्हें मैन्युअली सेव और शेयर करना पड़ता है, जो कि प्रोसेस में टाइम लेता है। इस फीचर को शुरू करने से चैनलों के लिए कंटेंट शेयरिंग में तेजी होगी, क्योंकि ये प्रोसेस को आसान बनाता है।