महाविद्यालय बंगाणा इलेक्ट्रोल लिट्रेसी क्लब द्वारा मतदाता जागरूकता का आयोजन

महाविद्यालय बंगाणा इलेक्ट्रोल लिट्रेसी क्लब द्वारा मतदाता जागरूकता का आयोजन
ऊना/ सुशील पंडित : अटल बिहारी वाजपेई राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बंगाणा इलेक्ट्रोल लिट्रेसी क्लब, राजनीति विज्ञान विभाग, एनएसएस, और एनसीसी इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता विषय पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इलेक्ट्रोल लिट्रेसी क्लब, व स्वीप के नोडल ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर थे। मंच का संचालन राजनीति विज्ञान की उप प्रधान इंदू ने किया।  इस एक दिवसीय कार्यक्रम में छात्रों को मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शपथ दिलवाई गई।

इस अवसर पर महाविद्यालय इलेक्ट्रोल लिट्रेसी क्लब, व स्वीप के नोडल ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी  ने बताया कि लोकतंत्र में मतदान को एक बड़ा त्योहार माना जाता है और सभी मतदाताओं को अपने विवेक के अनुसार मतदान करने के लिए जागरूक किया जाता है। नागरिक वोट देने के अपने बहुमूल्य अधिकार का प्रयोग करते हैं, इसका उपयोग करके लोग अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करते हैं जो सरकार बनाते हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है जिसमें हर व्यक्ति के वोट का अहम योगदान है। जो देश की राजनीति और शासन की दिशा तय करता है। मतदान करना एक ओर जहां अधिकार है।

इस अवसर पर इलेक्ट्रोल लिट्रेसी क्लब के नोडल ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महाविद्यालय स्तर पर छात्रों को जागरूक करवाने के लिए विभिन्न तरह के गतिविधियां  करवाई जा रहा है, ताकि समाज में मतदान के महत्व के बारे में लोगों को अवगत किया जाए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश ठाकुर, एनसीसी केयर टेकर डॉ. बिनोद कुमार, राजनीति विज्ञान के उपप्रधान इंदू, इलेक्ट्रोल लिट्रेसी क्लब के सदस्य साक्षी, हेम लता, निखिल बासु, कॉलेज कैंपस एंबेसडर विशाल सोनी एवं सबिता, एनएसएस हैड बॉय तीक्षण, एनसीसी ऑफिसर पायल ठाकुर, अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।