जालंधर बाईपास नजदीक बने पेट्रोल पंप के कारिंदे से बाइक सवार ने की मारपीट, देखें CCTV  

जालंधर बाईपास नजदीक बने पेट्रोल पंप के कारिंदे से बाइक सवार ने की मारपीट, देखें CCTV  

लुधियानाः जालंधर बाईपास नजदीक बने पेट्रोल पंप पर आज दोपहर उस समय भारी हंगामा हो गया, जब पंप पर तेल डलवाने आए बाइक सवारों की कर्मी को कर्मी ने कुछ दूरी बनाकर खड़े होने के कहा। इस बात को लेकर बाइक सवारों की कर्मियों के साथ झड़प हो गई। पीड़ित का आरोप है कि बाइक सवार ने 2 कर्मियों पर सरिये से हमला कर दिया। इस घटना में घायल कर्मी की पहचान अमरेश चौधरी और दुर्गेश के रूप में हुई है। घटना की सूचना थाना सलेम टाबरी की पुलिस को दे दी है। वहीं घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए अमरेश चौधरी ने कहा कि पंप पर अज्ञात बाइक सवार युवकों ने पेट्रोल कर्मियों को सिर्फ इस बात के लिए मारा क्योंकि कर्मचारियों ने उन्हें पेट्रोल पंप की मशीन से कुछ दूरी बनाकर खड़े रहने को कहा था। बाइक सवार पेट्रोल डालने वाले कर्मी दुर्गेश के पैर पर बाईक चढ़ा रहा था। इसके बाद मोटरसाइकिल सवार युवक ने फोन करके अपने साथियों को बुलाया। बदमाशों ने सरेआम मारपीट की। इसी दौरान पेट्रोल पंप के ऑफिस में बैठे एक युवक ने जब मारपीट होते हुए देखा तो वह छुड़ाने के लिए गया तो अज्ञात बाइक सवारों ने उसके साथ ही मारपीट की। घटना पेट्रोल पंर पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। इस मामले में अब थाना सलेम टाबरी की पुलिस कार्रवाई कर रही है।