लकड़ी से लदे 2 ट्रक, वन विभाग ने पकड़े, परमिट से ज्यादा

लकड़ी से लदे 2 ट्रक, वन विभाग ने पकड़े, परमिट से ज्यादा

ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल से पंजाब की तरफ लकड़ी ले जा रहे दो ट्रक वन विभाग ने पकड़े हैं। उपमंडल हरोली के अंतर्गत आते गांव पंडोगा में वन विभाग की टीम ने  लकड़ी से लदे 2 ट्रकों को पकड़ा है।  चालकों के पास परमिट तो था परंतु दोनों ही वाहनों में परमिट से ज्यादा व अन्य किस्म की लकड़ियां ट्रक में लोड पाई गई जिसके आधार पर टीम द्वारा दोनों ट्रकों को कब्जे में ले लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम ने ऊना-होशियारपुर मुख्य मार्ग के गांव पंडोगा में नाका लगाया हुआ था। वन विभाग ऊना के रेंज अधिकारी संजीव ठाकुर की अगुवाई में की गई इस कार्यवाही के तहत दो ट्रकों को जाँच के लिए रुकवाया गया जोकि ऊना की ओर से आ रहे थे।

जब टीम द्वारा दोनों ट्रकों की जांच की गई तो ट्रक चालकों को लकड़ी से सम्बंधित दस्तावेज दिखाने को कहा तो ट्रक में परमिट से ज्यादा व अन्य अलग किस्म की लकड़ी पाई गई, जिसके चलते रेंज अधिकारी ने दोनों ट्रकों को कब्जे में लिया।