मुकेश अग्निहोत्री की जीत के लिए बेटी ने संभाली चुनावी कमान, कड़ी धूप में जुटाए हजारों लोग

मुकेश अग्निहोत्री की जीत के लिए बेटी ने संभाली चुनावी कमान, कड़ी धूप में जुटाए हजारों लोग

ऊना/सुशील पंडित: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही हर नेता चुनावी मैदान में कूद पड़ा है नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बेटी आस्था अग्निहोत्री ने अपने पिता के चुनाव के प्रचार की कमान पूरी तरह से अपने हाथों में संभाल ली है।

मुकेश अग्निहोत्री की बेटी आस्था अग्निहोत्री पिछले कई दिनों से लगातार अपने पिता के चुनावी क्षेत्र हरोली में सक्रिय हो चुकीं है। आज आस्था अग्निहोत्री ने हरोली विधानसभा क्षेत्र के घालुवाल में हरोली मिलन सम्मेलन का आयोजन कर हजारों की भीड़ इकट्ठा करने का काम किया है। आस्था अग्निहोत्री द्वारा घालुवाल में आयोजित हरोली मिलन सम्मेलन कांग्रेस के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं माना जा सकता क्योंकि रिकॉर्ड तोड़ गर्मी में भी जिस तरह से हजारों की भीड़ जुटाई गई वो किसी शक्ति प्रदर्शन से कम नहीं थी।

हरोली मिलन सम्मेलन के दौरान आस्था अग्निहोत्री मंच से जनता को संबोधित करते हुए भावुक भी हो गई। आस्था ने कहा कि पूरे प्रदेश में हरोली विधानसभा क्षेत्र एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जहां कांग्रेस चट्टान की तरह मजबूत है हरोली की जनता ने जो विश्वास उनके पिता पर लगातार चार बार विधायक बना कर दिखाया उसी विश्वास पर खरा उतरने के लिए उनके माता और पिता ने अपना सर्वस्व हरोली पर त्याग कर दिया।

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने अपनी बेटी को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी। साथ ही मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश में सत्तासीन बीजेपी सरकार पर जमकर निशाने साधे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरी तरह से फेल हुई है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी चरम सीमा पर है। नेता फैक्ट्रियों या खेतों में नहीं बनते हैं बल्कि नेता जनता की बदौलत ही बनते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में जनता ने सीएम पद तक के दावेदारों को भी नकारते हुए हरा दिया है, इसलिए जनता सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार उसी की बनेगी जिसके पास 40 विधायक होंगे और सीएम वो बनेगा जो अपने विधानसभा क्षेत्र से जीतकर विधानसभा में पहुंचेगा।

इस मौके पर जिला प्रधान कांग्रेस कमेटी रंजीत राणा, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष महेश्वर चौहान, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ विजय डोगरा, वरिन्द्र मनकोटिया अध्यक्ष लीगल सैल, राकेश कैलाश, एस एन शुक्ला, विधायक सतपाल रायजादा, राकेश कालिया,व्लाक अध्यक्ष विनोद बिट्टू, प्रदेश सचिव पवन ठाकुर, अशोक ठाकुर,व महिला कांग्रेस कमेटी से डॉ सिम्मी अग्निहोत्री, रेखा राना, सुभद्रा देवी, सुमन ठाकुर आदि दलवल सहित उपस्थित रहे।