ऊनाः दहेज उत्पीड़न के दो मामले दर्ज

ऊनाः दहेज उत्पीड़न के दो मामले दर्ज
ऊना/ सुशील पंडित:ऊना की एक महिला की शिकायत पर मलूकपुर गांव के एक परिवार पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला ने शिकायत में लिखा है कि कुछ समय पहले ही उसकी शादी ऊना के मलूकपुर गांव के बलजिंदर सिंह पुत्र कुलदीप सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उससे दहेज और पैसे की मांग होनी शुरू हो गई थी। महिला ने अपनी सास मंजीत कौर के ऊपर भी शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। वहीं दूसरा मामला भी ऊना के ही एक गांव का है। एक महिला ने अपने पति दीपक लखनपाल पुत्र जसवीर सिंह, सास सरोज लता, ससुर जसवीर सिंह तथा ननद सिल्की के खिलाफ दहेज मांगने, शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने के आरोप लगाए हैं। सोमवार को सदर थाने में दोनों मामलों में आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 498-क के तहत मामले दर्ज कर लिए गए हैं।