बोलेवालः मंदिर की दानपेटी तोड़ने वालों पर मामला दर्ज

बोलेवालः मंदिर की दानपेटी तोड़ने वालों पर मामला दर्ज
ऊना/सुशील पंडित:हरोली के मंदिर में हुई चोरी के मामले से पर्दा हट गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को बोलेवाल स्थित लखदाता पीर के मंदिर की दानपेटी को तोड़कर कुछ लोग चढ़ावा निकालते पकड़े गए थे। गांव के ही एक भक्त यूसुफ अली पुत्र सरदार अली, निवासी हीरां नगर माजरा बोलेवाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि सोमवार की सुबह 5 बजे उसे सूचना मिली कि बोलेवाल के लखदाता पीर मंदिर की दानपेटी तोड़कर कुछ लोग पैसे निकालते हुए पकड़े गए हैं। बाद में आरोपी की पहचान पूबोवाल निवासी सुखजिंदर सिंह पुत्र अमरजीत सिंह के रूप में हुई थी। हरोली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 457, 380, 511 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।