पंजोआ लड़ोलीः सड़क हादसे में युवक की मौत

पंजोआ लड़ोलीः सड़क हादसे में युवक की मौत
ऊना/सुशील पंडित:प्रदेश में लगातार सड़क हादसों में कीमती जानें जा रही हैं। बहुत सारे मामलों में आरोपी टक्कर मारकर फरार हो रहे हैं। ऐसे में सरकार ने हिट एंड रन पर जो कानून बनाया है उसकी सार्थकता नजर आती दिख रही है। अब अम्ब के पंजोआ लड़ोली गांव में ऐसा ही एक हादसा सामने आया है। आरोपी स्कूटर चालक बाइक को टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे में युवक की जान चली गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के ही एक दुकानदार ने सोमवार को दो वाहनों की टक्कर की जोरदार आवाज सुनी। वह दुकान से बाहर आया तो बाइक सवार युवक घायल अवस्था में पड़ा था और स्कूटर सवार व्यक्ति घायल अवस्था में भाग निकला। शिकायतकर्ता राधेश्याम पुत्र सुभाष चंद ने अम्ब थाने में दी शिकायत में कहा है कि घायल युवक बहुत बुरी स्थिति में था। समय रात 8 बजे का था इसलिए स्कूटर चालक की पहचान नहीं हो पाई।

जबकि घायल युवक जिसकी बाद में मौत हो गई की पहचान उसी के गांव के अंकित पुत्र देस राज के रूप में हुई है। अंकित की मौत होने के बाद अम्ब पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 304-ए के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। लेकिन सवाल वहीं खड़ा है कि आखिर टक्कर मारने के बाद लोग भाग क्यों जाते हैं। इसी विषय पर केंद्र सरकार ने हिट एंड रन कानून में 7 साल की सजा और 10 लाख रूपए जुर्माने का प्रावधान किया है। यदि वह व्यक्ति रुक जाता और पुलिस से सहयोग करता तो इस सजा से भी बच जाता। अभी तक इस मामले में यह भी साबित नहीं हो पाया है कि आखिर हादसे में गलती किसकी थी। लेकिन भागने वाला कहीं न कहीं इस बात की पुष्टि कर देता है कि जरूर उसकी कोई गलती रही होगी, अन्यथा कोई घायल अवस्था में किसी को छोड़कर यूं न भागता। अम्ब पुलिस इलाके के सीसीटीवी खंगाल रही है और आरोपी को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।