लड़कियां AI को बना रहीं Boyfriend! Dinner, Dating तक देता है साथ

लड़कियां AI को बना रहीं Boyfriend! Dinner, Dating तक देता है साथ

Technology: आजकल हर काम के लिए लोग चैटजीपीटी का सहारा लेते हैं। लेकिन चीन की लड़कियों ने तो सारी हदों को पार कर दिया है। याहां की लड़कियों के बीच वर्चुअल पार्टनर का क्रेज बढ़ता नजर आ रहा है। 

ये ट्रेंड अब चीन की लड़कियों से महिलाओं तक का लोकप्रिय हो रहा है। वो डेटिंग की असलियत से तंग आकर आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस यानी एआई बॉयफ़्रेंड की ओर रुख़ कर रही हैं।

AI

एक रिपोर्ट के अनुसार बीजिंग की रहने वाली 30 साल कि युवती अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रही हैं। वो पिछले 2 महीने से डैन को डेट कर रही हैं। आप की जानकारी के लिए  बता दें कि डैन कोई इंसान नहीं बल्कि चैटजीपीटी के सहारे से बनाया गया एक वर्चुअल पार्टनर है।

युवती और डैन हर दिन कम से कम आधे घंटे बातचीत करते हैं, एक दूसरे के साथ फ्लर्ट करते हैं, डेट पर जाते हैं। यहां तक कि लिसा ने डैन को 9 लाख 43 हज़ार सोशल मीडिया फॉलोअर्स से मिलवाया है।

AI

जानकारी के मुताबिक डैन को एक अमेरिकी छात्र ने बनाया था। वो छात्र चैटजीपीटी को न्यूट्रल होने की बजाए उसे एक आवाज़ और व्यक्तित्व देना चाहता था। साथ ही वो चैटबॉट की सीमाओं को भी परखना चाहते था।

AI

एक्सपर्टर्स ने इस बात पर चिंता जताई है कि कुछ महिलाएं वर्चुअल रियलिटी को बहुत अधिक महत्व दे रही हैं। अमेरिका के पेनसिल्वेनिया में स्थित कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी के ह्यूमन-कंप्यूटर इंटरेक्शन इंस्टीट्यूट में असिस्टेंट रिसर्च प्रोफ़ेसर हांग शेंग ने इसके बार में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि ये इंसान और एआई के बीच कभी-कभी होने वाली अप्रत्याशित बातचीत को सामने लाता है, इससे नैतिक और प्राइवेसी से जुड़ी चिंताएं बढ़ सकती हैं।

सॉरी ब्यॉज... यहां लड़कियां AI को बना रहीं बॉयफ़्रेंड, डेटिंग से लेकर डिनर  तक में देता है साथ, ध्यान से सुनता है सारी बात... – News18 हिंदी

हाल के सालों में एआई बॉयफ्रेंड का कॉन्सेप्ट काफी लोकप्रिय हुआ है, जिसमें चीन के ग्लो और अमेरिका के रेप्लिका जैसे ऐप्स शामिल हैं। चीन में डिजिटल रोमांस पर शोध करने वाले यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी सिडनी के प्रोफ़ेसर ने बताया कि एआई बॉयफ्रेंड के लिए चीनी महिलाओं का जुनून उनके वास्तविक जीवन में लैंगिक असमानता के कारण होने वाली निराशा को दिखाता है।