Punjab: Bus Stand पर स्थित Axis Bank के ATM में लगी भीषण आग, देखें वीडियो

Punjab: Bus Stand पर स्थित Axis Bank के ATM में लगी भीषण आग, देखें वीडियो

संगरूरः बस स्टैंड पर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में आज दोपहर अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसने पूरे एटीएम को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते बैंक की एटीएम मशीन भी आग की चपेट में आ गई और जलकर राख हो गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। बस स्टैंड के अंदर स्थित एटीएम में आग लगने के बाद लोगों में भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी दुकान जलकर राख हो चुकी थी। आसपास या बस स्टैंड पर आग बुझाने के लिए कोई अग्निशमन यंत्र नहीं लगा था, जिसके बाद आसपास की कॉपी-किताब की दुकानों को खाली कराया गया।

लोगों ने बताया कि बस स्टैंड पर अग्निशमन यंत्र नहीं है, जिसकी जिम्मेदारी जिला संगरूर प्रशासन और बस स्टैंड संगरूर प्रशासन की है, जो बड़ी लापरवाही है। लोगों ने बताया कि जब हमें इसकी जानकारी मिली तो हमने बाल्टियों से आग पर काबू पाना शुरू किया और दमकल विभाग को मौके पर बुलाया और कुछ ही मिनटों में वे आ गए और आग पर काबू पा लिया गया। वहीं घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि 12.25 के दौरान गश्त के दौरान उन्होंने देखा कि एटीएम को आग लग गई। जिसके बाद उन्होंने दमकल विभाग को सूचना दी। इस दौरान पुलिस टीम खुद आग पर काबू पाने में जुट गई।