ट्रेन की चपेट में आने से 2 युवकों की मौ'त

ट्रेन की चपेट में आने से 2 युवकों की मौ'त

जींद : जिले के नरवाना में बंद फाटक पर रेलवे लाइन को पार कर रहे बाइक सवार दो युवकों की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान लोहचब गांव निवासी अमन और संगरुर जिले के नांगल निवासी मनप्रीत के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम को 8 बजे के बाद लोहचब गांव निवासी अमन और संगरुर जिले के नांगल निवासी मनप्रीत बाइक पर सवार होकर शहर की तरफ आ रहे थे। धरौदी रेलवे फाटक बंद था और ट्रेन आने का समय हो चुका था। तभी दोनों ने फाटक के नीचे से बाइक निकालने का प्रयास किया। इसी बीच ट्रेन आ गई और ट्रेन की चपेट में आते ही दोनों गिर गए और बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

आसपास के लोगों ने दोनों को उठाया तो अमन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनप्रीत की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हाे गई। रेलवे के जांच अधिकारी चरण सिंह ने बताया कि फाटक बंद होने के बावजूद दोनों युवकों ने बाइक क्रॉस करने का प्रयास किया। जिससे ट्रेन की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौत हो गई। परिजनों की तरफ से 174 की कार्रवाई की गई। जबकि रेलवे की तरफ से 279-304 ए के तहत केस दर्ज किया गया है। क्योंकि दोनों युवकों के द्वारा रेलवे के नियमों का उल्लंघन करते हुए फाटक को क्रॉस करने की कोशिश की गई थी।