पंजाबः 3 गैंगस्टर हथियारों सहित गिरफ्तार

पंजाबः 3 गैंगस्टर हथियारों सहित गिरफ्तार

पटियालाः जिले की पुलिस ने गैंगस्टर गुरविंदर सिंह सिद्धू के 3 साथियों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि यूएसए में बैठकर पंजाब में गैंगस्टर ग्रुप चलने वाले गैंगस्टर गुरविंदर के साथियों ने गोल्डी बराड़ के साथियों पर हमला करने की प्लानिंग बनाई हुई थी, जिसे पुलिस ने नाकाम कर आरोपियों को राजपुरा से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान शमशेर सिंह उर्फ शेरा निवासी गांव सराय अमानत खां, तरनतारन, रोहित कुमार उर्फ रोहित और गुलशन कुमार उर्फ गुल्लू राजपुरा के रूप में हुई है। 

एसएसपी पटियाला वरुण शर्मा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि इन तीनों को राजपुरा इलाके से स्पेशल सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर हैरी बोपाराय और उनकी टीम ने अरेस्ट किया है। इन लोगों से तीन अवैध पिस्तौल 32 बोर और 8 कारतूस रिकवर हुए हैं। एसएसपी ने बताया कि राजपुरा स्पेशल सेल की टीम ने गांव उकसी सैणियां के अंडरपास में काले रंग की आईकॉन गाड़ी देखी थी, इस गाड़ी पर जाली नंबर प्लेट लगी हुई थी। पुलिस पार्टी ने शक होने पर कार सवार इन तीनों को काबू कर लिया। यह लोग किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए राजपुरा में रुके हुए थे।

इन लोगों को गुरविंदर सिंह सिद्धू ने हथियार मुहैया करवाए थे ताकि यह लोग ढिल्लों व गोल्डी बराड़ के साथियों पर हमला कर सकें। गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों भी विदेश में रहता है और वहीं से पंजाब में अपने गैंग को ऑपरेट करता है। गोल्डी ढिल्लों और गोल्डी बराड़ करीबी दोस्त हैं और पिछले दिनों चंडीगढ़ के सेक्टर 5 में गोल्डी ढिल्लों ने फायरिंग करवाई थी। इस तरह से सिद्धू और गोल्डी गैंग के बीच लंबे समय से रंजिश चल रही है। गैंगस्टर गुरविंदर सिंह सिद्धू के कहने पर आरोपी रोहित ने जून 2023 में राजपुरा के कारोबारी पर फायरिंग की थी जिसमें उस पर केस भी दर्ज है।