Phagwara : चोरों के गिरोह ने दिया वारदात को अंजाम, देखें वीडियो

Phagwara : चोरों के गिरोह ने दिया वारदात को अंजाम, देखें वीडियो

फगवाड़ा/ राजेश : इलाके में कुछ लोगों को रात को घूमने की वीडियो वायरल होने से शहर के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों में डर और उत्सुकता का माहौल बना हुआ है कई साल पहले फगवाड़ा में रात के समय चोरों का झुंड में आना तथा लोगों के जान माल का नुकसान करना आम बात हो गई थी।

 पुलिस के उच्चाधिकारियों को इस मामले में जल्द ही कार्रवाई करनी चाहिए। मिली जानकारी के मुताबिक चोरों ने खोथडा रोड पर चोपड़ा एजेंसी के गोदाम को निशाना बनाया। विवेक चोपड़ा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो कैमरे में दिखाई दे रहा है कि 6 युवकों का गिरोह घूम रहा है। जिनके हाथ में हथियार थे।

 विवेक ने बताया कि चोर मेरे घर से मोटरसाइकिल और एक्टिवा चोरी कर ले गए। यह सारी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। इस संबंध में पुलिस को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।