Punjab: इन 3 सीटों से कांग्रेस, आप और आजाद उम्मीदवार जीते

Punjab: इन 3 सीटों से कांग्रेस, आप और आजाद उम्मीदवार जीते

मोहालीः गुरदासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के सुखजिंदर सिंह रंधावा ने जीत दर्ज कर ली है। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस दौरान उन्होंने लोगों का आसान जीवन भर नहीं भूलने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को मजाक करने वाली नहीं, बल्कि काम करने वाली सरकार चाहिए। लोकसभा हलका गुरदासपुर से चुनाव मैदान में उतारे गए कांग्रेस उम्मीदवार सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अपना विरोधियों को पछाड़ते हुए बड़ी लीड से जीत हासिल की। जीत की सूचना मिलने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। ढोल नगाड़ों और फूलों के हार से विजेता रहे रंधावा का स्वागत किया। जीत के बाद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि उनकी जीत में कार्यकर्ताओं, सेंटर लीडरशिप और स्थानीय नेताओं का बहुत बड़ा योगदान है। गुरदासपुर के लोगों ने उन्हें जो जीत का सम्मान दिया है, उसे वह जीवन भर नहीं भूलेंगे। उन्होंने कहा कि वह लोगों की समस्याओं को संसद में उठाएंगे और उनका हल करवाने का प्रयास करेंगे।

फरीदकोट लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार सरबजीत सिंह खालसा ने जीत दर्ज की है। इस सीट के अधीन फरीदकोट, कोटकपुरा, जैतो, मोगा, निहालसिहंवाला, बाघापुराना, गिद्दड़बाहा, रामपुराफूल व धर्मकोट विधानसभा सीटें हैं। मतगणना के लिए फरीदकोट व मोगा में 2 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। जिनमें 300 कर्मचारियों की तैनाती की गई है। किसी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए 300 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। यहां से आप कैंडिडेट करमजीत अनमोल, भाजपा प्रत्याशी हंसराज हंस और आजाद उम्मीदवार सरबजीत सिंह खालसा के बीच मुख्य मुकाबला है। इसके अलावा कुल 28 कैंडिडेट चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर इस बार 64 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के मालविंदर सिंह कंग ने जीत दर्ज कर ली है। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मालविंदर सिंह कंग सुबह से ही बढ़त बना कर आगे चल रहे थे। आम आदमी पार्टी के मालविंदर सिंह कंग ने आनंदपुर साहिब क्षेत्र के लोगों का धन्यवाद किया। इससे पहले पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस मालविंदर कंग की जीत की घोषणा करते हुए आनंदपुर साहिब को धन्यवाद बोला था। इस सीट के अधीन 9 विधानसभा सीटें हैं। जिनमें ये आनंदपुर साहिब, रूपनगर, चमकौर साहिब, खरड़, मोहाली, बलाचौर, शहीद भगत सिंह नगर, गढ़शंकर, बंगा विधानसभा शामिल हैं।