Jalandhar: नार्थ सहित इन हलकों से चन्नी को मिली शिकस्त, 9 हलकों के आंकड़े आए सामने 

Jalandhar: नार्थ सहित इन हलकों से चन्नी को मिली शिकस्त, 9 हलकों के आंकड़े आए सामने 

जालंधर, ENS: लोकसभा चुनाव में चन्नी ने पौने 2 लाख वोटों जीत हासिल की है। वहीं 9 हलकों के आकंड़े सामने आ गए है। आइए देखते है कि किस हलके से चन्नी को बहुमत हासिल हुआ है।

जालंधर सेंट्रल से भाजपा के सुशील रिंकू को बहुमत हासिल हुआ है। सुशील रिंकू 38115, चरणजीत चन्नी को 34382 जबकि 18528 वोटे हासिल हुई है।

जालंधर नार्थ में बावा हैनरी के हलके से चन्नी को शिकस्त मिली। नार्थ से भाजपा को 47029, कांग्रेस को 41043 और आप पार्टी को 19150 वोट मिले। जालंधर कैंट में चन्नी को भारी बहुमत हासिल हुआ है। कांग्रेस को 45450, भाजपा को 29094 और आप पार्टी को 20246 वोट हासिल हुए है।

वहीं सुखविंदर कोटली के हलके आदमपुर से चन्नी को भारी बहुमत हासिल हुआ। जहां चन्नी को 41243, सुशील रिंकू 7171 और आप पार्टी 27172 वोटे हासिल हुई है। वेस्ट हलके की बात करें तो उसमें चन्नी ने रिंकू को पटकनी दी है।

दरअसल, इस हलके में सुशील रिंकू को जहां 42837 वोटे हासिल हुई, वहीं चन्नी को 1557 की लीड मिली है। दरअसल, चन्नी को 44394 वोटे मिली, वहीं आप पार्टी को 15629 वोटे हासिल हुई।

करतापुर में कांग्रेस को 45158, भाजपा 11856 और आप पार्टी को 29106 वोटें मिली।  इसी तरह लाडी शेरोंवालियां के हलके शाहकोट में चन्नी को भारी बहुमत हासिल हुआ। शाहकोट में चन्नी को 47009, रिंकू 11389 और टीनू को 13499 वोटे मिली।

चन्नी के करीबी नवजोत दहिया के हलके में चन्नी को 43874, रिंकू 14080 और टीनू 23201 वोटे मिली।

कांग्रेस के चन्नी केखिलाफ बगावत करने वाले विक्रम चौधरी के हलके फिल्लौर से चन्नी को 46956, रिंकू को 12131 और टीनू 27401 वोटे हासिल हुई।