पंजाबः इस गांव में सरेआम बिक रहा चिट्टा, नहीं हो रही कोई कार्रवाई, देखें वीडियो

पंजाबः इस गांव में सरेआम बिक रहा चिट्टा, नहीं हो रही कोई कार्रवाई, देखें वीडियो

गांव वासियों का आरोप- चिट्टे से कई युवकों की हो चुकी है मौत

फिरोजपुरः पंजाब सरकार भले ही नशे को खत्म करने के दावे कर रही है, लेकिन हकीकत यह है कि अभी भी कुछ गांवों में सरेआम नशा बिक रहा है। ऐसा ही एक मामला गांव सोढी नगर से सामने आया है। जहां गांव वासियों का आरोप है कि गांव में सरेआम नशा बिक रहा है। यही कारण है कि यहां राशन लेना मुश्किल है लेकिन नशा लेना आसान है। गांव वासियों का कहना है कि इस गांव में नशे से कई युवकों की मौत हो चुकी है। 

गांव के कई युवा नशे के दलदल में फंस चुके हैं। कई माताओं के बेटे नशे के शिकार हो चुके हैं। लेकिन गांव में नशा जियो दा तयो ही बिक रहा है। इसके संबंध में पुलिस को कई बार सूचित किया जा चुका है। लेकिन नशा पर फिर भी रोक नहीं लग रही है। पुलिस की बात करें तो फिरोजपुर पुलिस नशे के खात्मे के लिए टीमें बनाकर लगातार छापेमारी कर रही है। लेकिन पुलिस को यह गांव क्यों नहीं दिख रहा है, जबकि ग्रामीणों के अनुसार पुलिस को सूचित कर दिया गया है।

वहीं गांव वासियों का आरोप है कि पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। लोगों का यह भी आरोप है कि पुलिस अगर कुछ नशा विक्रेताओं को गिरफ्तार कर ले जाती है तो कुछ देर बाद उन्हें छोड़ भी दिया जाता है। उन्होंने पुलिस के उच्चाधिकारियों से मांग की है। उनके गांव में सरेआम बिक रहे चिट्टे पर प्रतिबंधित लगा देना चाहिए ताकि उनके जवान बेटे इस नशे से बच सकें।