डिप्टी सीएम के घर ईडी की छापेमारी 

डिप्टी सीएम के घर ईडी की छापेमारी 

बिहारः आरजेडी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते दिनों जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में पटना में सीबीआई की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ की थी। वहीं दिल्ली में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी पूछताछ हुई थी। इसी मामले में आज ईडी की टीम एक्शन में है। ईडी की टीम पटना में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में स्थित घर पर पहुंची है। वहीं पूर्व आरजेडी विधायक अबू दोजाना के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। दिल्ली में लालू प्रसाद यादव की बेटियों और गुरुग्राम में एक बिल्डर के ऑफिस में छापेमारी चल रही है। महाराष्ट्र में एनसीपी नेता हसन मुशरिफ के ठिकानों पर रेड चल रही है।

ईडी सूत्रों के मुताबिक, लैंड फॉर जॉब स्कैम (जमीन के बदले नौकरी) से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले पूर्व विधायक अबू दोजाना के 15 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। यही नहीं अबू दोजाना के फुलवारी शरीफ स्थित आवास पर भी छापेमारी चल रही है। बता दें, इस मामले में लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार भी आरोपी है। जानकारी मिल रही है कि दिल्ली में लालू प्रसाद यादव की बेटियों के आवास पर भी छापेमारी चल रही है। गुरुग्राम में एक प्राइवेट बिल्डर के ऑफिस में भी ईडी की टीम पहुंची है।

सीतामढ़ी के सुरसंड से विधायक रह चुके हैं अबू दोजना

बता दें, पूर्व विधायक अबू दोजाना एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक हैं। अबू दोजना के यहां पहले भी आईटी की टीम कार्रवाई कर चुकी है। पूर्व विधायक अबू दोजाना सीतामढ़ी के सुरसंड से विधायक रह चुके हैं। वह लालू प्रसाद यादव का काफी करीबी हैं। अबू दोजाना का नाम पटना में बन रहे एक मॉल में भी सामने आ चुका है। सूत्र बताते हैं कि ये मॉल अबू दोजाना का ही है और लालू परिवार की इसमें हिस्सेदारी है। बीजेपी ने भी इसको लेकर कई आरोप लालू परिवार पर लगाए गए हैं।

राबड़ी-लालू से CBI की टीम कर चुकी पूछताछ

बीते दिनों पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई की टीम पहुंची थी। सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में राबड़ी से पूछताछ की थी। सीबीआई की एक टीम दिल्ली में लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के आवास पर भी पहुंची थी। दरअसल, लालू प्रसाद यादव इस समय मीसा भारती के आवास पर ही रह रहे हैं। सीबीआई की टीम ने यहीं पर उनसे पूछताछ की थी।