Punjab-Himachal की सीमा पर प्रवेश पर्ची के कारण राहगीर परेशान, देखें Video

Punjab-Himachal की सीमा पर प्रवेश पर्ची के कारण राहगीर परेशान, देखें Video

चंडीगढ़ः कुल्लू-मनाली मुख्य मार्ग पर हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती गांव ग्रामोरा में हिमाचल प्रदेश की एंट्री स्लिप लेने के दोरान लग रहे भारी जमावड़े के कारण राहगीर काफी परेशान हैं। उक्त राहगीरों का कहना है कि यहां उनके वाहन जहां क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, वहीं उन्हें दो-दो, तीन-तीन किलोमीटर लंबे जाम में फंसना पड़ रहा है।

इस मौके कुछ राहगीरों ने से बात की गई तो उन्होंने बताया किये पर्ची यहां नहीं होनी चाहिए,  उन्होंने कहा कि वे हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं और उन्हें इलाज के लिए चंडीगढ़ पीजीआई जाना पड़ता है, वहीं कुछ लोग पंजाब से हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित एम्स अस्पताल में इलाज कराने जाते हैं, जिसके कारण लोगों को इस टोल पलाज़ा के कारण  परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

इस मौके पर स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को एक मांग पत्र भी दिया था, जिसमें उन्होंने एनएचआई को उक्त पर्ची को इस जगह से बदलकर दूसरी जगह शिफ्ट करने के निर्देश भी दिए थे, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कारवाई नहीं की गई है। इस मौके पर गांव के उपप्रधान ने कहा सड़क के उस पास स्कूल होने के कारण आने जाने वाले बच्चों को को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कंपनी द्वारा बच्चों को सड़क पार करने के लिए न तो कोई ओवर ब्रिज बनाया गया है और न ही कोई समुचित व्यवस्था की गयी है। 

इस मौके पर उन्होंने कहा कि अगर सरकार अगले कुछ दिनों तक इस पर्ची को दूसरी जगह शिफ्ट नहीं करती है तो वह अपने पूरे पंचायत के साथ चकाजाम करने पर मजबूर हो जायेंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी एनएचआई और की होगी।