पंजाबः 'किकली क्लीर दी' को लेकर सुखबीर बादल पर बरसे सीएम मान, देखें वीडियो

पंजाबः 'किकली क्लीर दी' को लेकर सुखबीर बादल पर बरसे सीएम मान, देखें वीडियो

मान बोले- मक्खी उड्डे ना पिंडे तो सीट फंस गई बठिंडे तो

मोहालीः पंजाब में लोकसभा चुनावों को लेकर सियासत गरमा गई है। वहीं आज सीएम भगवंत ने किकली क्लीर दी गाकर सुखबीर बादल पर जमकर निशाने साधे। इस दौरान उन्होंने प्रोग्राम में कहा कि किकली क्लीर दी, बुरी हालत सुखबीर दी। समझ कुछ आवे नां, वोट कोई हथियावे नां। मक्खी उड्डे ना पिंडे तो सीट फंस गई बठिंडे तो। काम कित्ते भगवंत ने, साडी पार्टी दा अंत ने। भ्रष्टाचारियों को कोई ढील नहीं, बिजली का कोई बिल नहीं। कस्सीयां च पानी ए, नौकरियां देन वाली लंबी कहानी ए। मान ने आगे कहा कि लोग उस समय सानू चाउंदे सी, जितनी देर तक बड़े बादल साहिब जिउंदे सी। उस तो बाद ना समझी ना सोची ए अकाली दल वाली फट्टी फेर साले जीजे ने पोची ए। मेरी सुक्खी जावे खून वे, नाले उड्डी जावे सकून वे, ज्यों-ज्यों नेड़े आई जावे, वोटां वाली 1 जून वे। असी बड़ी मौज लूटी ए, घुग्गी छित्तर नाल कुटी ए। हुण जड़ साडी मान ने पुट्टी ए, ले राजनीति विचो एतकी बादल परिवार दी छुट्टी ए।