Punjab : 13 सीटों के आए नतीजे, कांग्रेस, आप और अकाली दल की सीटों का जानें आंकड़ा

Punjab : 13 सीटों के आए नतीजे, कांग्रेस, आप और अकाली दल की सीटों का जानें आंकड़ा

मोहाली: पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण में मतदान किया गया है। आज जारी हुए नतीजे में कांग्रेस 7, आप पार्टी 3, आजाद 2 और एक अकाली ने एक सीट पर जीत हासिल की है। 


लुधियाना में कांग्रेस के उम्मीदवार राजा वडिंग ने यहां 20 हजार 942 वोटों से जीते

भाजपा के रवनीत बिट्टू और राजा वडिंग में कड़ी टक्कर थी। राजा वडिंग शुरुआत से ही लीड बनाए हुए थे। कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि आखिर में कांग्रेस की जीत हुई। लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार राजा वडिंग ने कहा कि मैं खुशी में अपने आंसू नहीं रोक पा रहा हूं। मुझे नहीं पता मैं किस तरह लुधियाना की जनता, अपने वर्करों व समर्थकों का धन्यवाद करूं। ये मेरी जीत नहीं बल्कि लुधियाना के लोगों की जीत है। उन्होंने कहा कि उनकी जीत के बाद अहंकार का भी अंत हो गया है। वह व उनका पूरा परिवार लोगों का तय दिल से अभिनंदन करता है। जो-जो वादे लोगों से किए हैं वह सारे पूरा करेंगे और लुधियाना को मॉडल शहर बनाएंगे।

बठिंडा से हरसिमरत कौर बादल जीतीं, 49656 वोटों से किया विरोधी को चित्त

बठिंडा लोकसभा सीट से हरसिमरत कौर चौथी बार चुनाव जीत गईं हैं। उन्हें चुनाव में कुल 376558 वोट मिले हैं और जीत का अंतर 49656 रहा है।

फिरोजपुर लोकसभा सीट पर 3 हजार वोट से शेर सिंह घुबाया जीते

पंजाब की फिरोजपुर लोकसभा में तीन उम्मदीवारों के बीच कांटे की टक्कर रही। आखिर में कांग्रेस के शेर सिंह घुबाया ने जीत दर्ज की है‌। घुबाया को कुल 266626 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के जगदीप सिंह कारा बरार को 263384 और बीजेपी के गुरमीत सिंह सोढ़ी को 255097 वोट मिले हैं। घुबाया ने जगदीप को महज 3242 वोट से हराया है।

अमृतसर से तीसरी बार जीते कांग्रेस के गुरजीत सिंह औजला

अमृतसर लोकसभा सीट से तीसरी बार गुरजीत सिंह औजला सांसद बने। आप के कुलदीप सिंह धालीवाल को हराकर कांग्रेस के गुरजीत सिंह औजला ने जीत दर्ज कराई है। अमृतसर से तीसरी बार सांसद चुने जाने के बाद गुरजीत सिंह औजला अपने घर पहुंचे। अपने बेटे गुरजीत सिंह औजला को गले लगाकर उनकी मां भावुक हो गई।

फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस प्रत्‍याशी अमर सिंह ने दर्ज की जीत

फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस उम्‍मीदवार अमर सिंह ने बाजी मार ली है। 34202 वोटों से जीत दर्ज की है। आप के प्रत्‍याशी गुरप्रीत सिंह को 298389 वोट मिले।

वहीं बठिंडा संसदीय सीट से शिअद प्रत्याशी हरसिमरत कौर बादल की जीत के बाद उनके पैतृक गांव बादल स्थित निवास पर कार्यकर्ताओं का बधाईयां देने के लिए पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी रहा। हालांकि ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी निकट होने और इस माह श्री अकाल तख्त पर हमले के चलते जीत का जश्न नहीं मनाया गया और ढोल वाले बिना ढोल बजाए वापिस लौट गए।