Punjab: Furniture Market में लगी भीषण आग, देखें वीडियो

Punjab: Furniture Market में लगी भीषण आग, देखें वीडियो

मोहालीः जिले के कस्बा जीरकपुर स्थित बलटाना की फर्नीचर मार्केट में आग लग लगने का मामला सामने आया है। वहीं आग लगने से इलाके के लोगों में अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना दमकल विभाग को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम मौके ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दरअसल, फर्नीचर को पेंट करने के लिए इस्तेमाल होने वाले केमिकल के कारण आग लगातार बढ़ती जा रही है।

जिसके चलते दमकल विभाग का काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और लोगों को पुलिस ने तुरंत पीछे हटाया। अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना सामने नहीं आई है, लेकिन आग लगने के कारण लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। बताया जा रहा है कि फर्नीचर मार्केट के बैक साइड में बने अवैध शेड में पहले आग लगी।

देखते ही देखते करीब 10 से 12 शेड इस कि चपेट में आ गए हैं। फर्नीचर मार्केट में एक दुकानदार कशिश कुमार ने बताया कि यहां बैक साइड में फर्नीचर बनाने का काम किया जाता है। दमकल विभाग से 10 गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हुई हैं। जिनमें जीरकपुर डेराबस्सी, पंचकूला व चंडीगढ़ दमकल विभाग की गाड़ियां शामिल हैं।