Punjab: भाई और भाभी पर चलाई गोलियां, मामला दर्ज

Punjab: भाई और भाभी पर चलाई गोलियां, मामला दर्ज

बटाला: गांव लील कलां में 9 जून को गोलियां चलने के मामले मेें थाना कादियां की पुलिस ने भाई और मामा के खिलाफ केस दर्ज करने कर लिया है। दरअसल, इस  घटना में भाई ने ही अपने भाई-भाभी पर फायरिंग कर दी थी। वहीं घटना की जानकारी देते हुए एएसआई जसपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को दर्ज करवाए बयान में निशान सिंह पुत्र रविंदर सिंह बताया कि 9 जून को दोपहर जब वह अपनी पत्नी अमनदीप कौर और बेटे हरमनदीप सिंह के साथ एक कार्यक्रम से वापिस अपने घर लौटा तो उसने देखा कि उसका भाई सुरजीत सिंह और मामा हरप्रीत सिंह निवासी मुहल्ला राम नगर बटाला उसके पिता को डंडे से पीट रहे थे।

जबकि उसके उक्त भाई ने अपने डब से अपनी लाइसैंसी रिवाल्वर निकालकर जान से मारने की नियत से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया एवं इस दौरान उसकी पत्नी अमनदीप कौर के भी पेट में गोली लग गई और वह भी गंभीर घायल हो गई। निशान सिंह द्वारा दर्ज करवाए गए बयानों के अनुसार भाई ने रंजिशन के चलते ऐसा किया है।

आरोप है कि वह जबरदस्ती संपत्ति में से हिस्सा मांग रहा है। इसी के चलते गुस्से में आकर सुरजीत सिंह ने अपने लाइसैंसी हथियार से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और शोर मचता देख उसका उक्त भाई एवं मामा दोनों मौके से भाग निकले। जबकि उसका व उसकी पत्नी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उक्त एएसआई ने आगे बताया कि उक्त मामले के संबंध में कार्रवाई करते हुए उक्त बयानकर्ता के बयान पर उसके भाई और मामा के खिलाफ थाना कादियां में मामला दर्ज कर दिया गया है।