Punjab: चोरों ने दुकान को बनाया निशाना, सवा लाख की नगदी सहित अन्य सामान लेकर चोर फरार

Punjab: चोरों ने दुकान को बनाया निशाना, सवा लाख की नगदी सहित अन्य सामान लेकर चोर फरार

बठिंडाः जिले में चोरी की वारदातों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। वहीं ताजा मामला परसराम नगर से सामने आया है। जहां आलमपुरा बस्ती मेन रोड पर सिंगल इंटरप्राइजेज को चोरों ने निशाना बनाया है। देर रात शटर तोड़कर दुकान से लाखों की नगदी सहित 54 मोबाइल फोन, 6 अलईडी, एसी, 60 प्रेस लेकर फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं मामले की जानकारी देते हुए सिंगल इंटरप्राइजेज के मालिक कमल कुमार सिंगला ने बताया कि उन्हें किसी ने फोन करके सूचना दी कि दुकान का शटर टूटा हुआ है।

घटना की सूचना मिलते ही जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ था और चोरों ने ताला तोड़कर प्लांट में फेंका दिया था। पीड़ित ने बताया कि दुकान में चैकिंग के दौरान पता चला कि दुकान से 18 से 20 लाख रुपए का सामान लेकर चोर फरार हो गए। वहीं सवा लाख की नगदी भी चोर तिजौरी से ले गए। घटना की सूचना दुकान मालिक ने पुलिस को दे दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।