Punjab: हेरोइन के साथ गांव का सरपंच और उसका साथी गिरफ्तार, देखे Video

Punjab: हेरोइन के साथ गांव का सरपंच और उसका साथी गिरफ्तार, देखे Video

अमृतसर: स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की टीम ने नशे और ड्रग मनी के साथ एक गांव के सरपंच और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान लवजीत सिंह सरपंच और सेवक के रूप मैं हुई है। 

मामले की जानकारी देते हुए स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल के इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बटाला-कादिया रोड पर एक्टिवा पर उक्त आरोपियों को रोककर तलाशी ली गई। पुलिस ने आरोपियों से 4,81,000 की नकदी और 100 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। 

पुलिस को जांच के दौरान कि आरोपी  जशन नाम के एक ड्रग तस्कर के संपर्क में थे, जो पिछले एक साल से गोइंदवाल जेल में बंद है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत से रिमांड हासिल कर लिया है।