Punjab: अध्यापिका से हुई स्नैचिंग के मामलें में 16 दिन बाद एफआईआर दर्ज, देखें Video

Punjab: अध्यापिका से हुई स्नैचिंग के मामलें में 16 दिन बाद एफआईआर दर्ज, देखें Video

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में एक अध्यापिका को दो बाइक सवार बदमाशों ने अपना शिकार बनाया। लुटेरों ने उसे बीच सड़क रोका और उसके पहनी हुई चेन झपट ली। बदमाश जाते हुए अध्यापिका को सड़क पर गिरा भाग गए। महिला के कई चोटें भी लगी। आस-पास के लोगों की मदद से उसने अपने परिवार के सदस्यों को सूचित किया। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में ये वारदात कैद हो गई।

27 मई को हुई वारदात,16 दिन बाद हुआ मामला दर्ज

जानकारी देते हुए अध्यापिका सोनिया शर्मा ने कहा कि वह घर के नजदीक ही प्राइवेट स्कूल में पिछले 18 साल से पढ़ा रही है। 27 मई को वह सुबह स्कूल जा रही थी। जैसे ही वह सैक्टर-32 A, की तरफ मुड़ने लगी तो उसका पीछा करते हुए दो युवक बाइक पर आए। उन युवकों ने उसकी एक्टिवा के आगे बाइक खड़ा कर दिया। एक बदमाश बाइक से उतर कर उसके पास आया।

गर्दन से पकड़ कर चेन झपटी

उसने उसे गर्दन से पकड़ा और चेन झपट ली। करीब साढ़े तीन तोले की चेन स्नैचरों ने लूट ली। बदमाश जाते हुए उसे एक्टिवा से धक्का देकर गिरा गए। सोनिया ने कहा कि वह थाना डिवीजन नंबर 7 में चक्कर लगाकर हार गई। करीब 16 दिनों बाद पुलिस ने 2 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस की ढीली कार्रवाई की नतीजा है कि अभी तक स्नैचर पकड़े नहीं गए। इलाके के लोग बताते है कि इलाका पुलिस की गश्त न होने के कारण रोजाना ही इलाके में स्नैचिंग और लूट की वारदातें होती है।