हिमाचल टैक्स बचाने के चक्कर में बदल दीं पिकअप की नम्बर प्लेट, पुलिस ने पकड़ा

हिमाचल टैक्स बचाने के चक्कर में बदल दीं पिकअप की नम्बर प्लेट, पुलिस ने पकड़ा
ऊना/ सुशील पंडित : हरियाणा नम्बर की पिकअप जीप पर हिमाचल की नम्बर प्लेट लगा कर घूम रहे चालक को टाहलीवाल पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ करने पर बताया कि हिमाचल टैक्स से बचने के लिए नम्बर प्लेट वदली है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना टाहलीवाल के मुलाजिम गश्त करते हुए बाथड़ी सरिया फैक्टरी के पास करीब 10.50 बजे दिन मौजूद थे तो एक पिकअप चालक ने पुलिस को देख कर बिना बजह गाड़ी को साइड में खड़ा कर दिया, पुलिस द्वारा पुछताछ  पर पिकअप चालक शोक कुमार पुत्र जसवन्त राय निवासी गांव ललड़ी तह0 हरोली ने बताया कि इसने राज्य का टैक्स बचाने के लिए एच आर-55-7210 की जगह एचपी-55-7210 नम्बर लगाया है । ताकि हिमाचल में एंट्री के समय टोल पर्ची से बचा जा सके। पुलिस के अनुसार हेराफेरी व धोखाधड़ी का मामला है  I इस सम्बन्ध में आरोपित के विरुद्ध धारा 420 भारतीय दंड संहिता के तहत थाना टाहलीवाल में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।