Jalandhar: NRI के चचेरे भाई ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाल लिए करोड़ों रुपए, मामला दर्ज

Jalandhar: NRI के चचेरे भाई ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाल लिए करोड़ों रुपए, मामला दर्ज

जालंधर, ENS: भोगपुर के लोहारा के रहने वाले पम्मी काहलों पर आरोप है कि उसने अपने एनआरआई चचेरे भाई अमरजीत राय की मौत के बाद 3 एफडी तुड़वा कर 2,86,36,163 रुपए बैंक से निकलवा लिए। वहीं पुलिस को दी शिकायत में एनआरआई सन्त्री काहलों ने कहा कि 30 साल से पिता अमरजीत राय अमरीका में रहते थे। उनके साथ भाई मनजिंदर राय और मां रहती है, जबकि खुद जापान में रहते हैं। पिता लंबे समय से बीमार थे और उनकी नजर कमजोर हो चुकी थी। इसलिए वे 2020 में बैंक में जमा पैसे को लेकर इंडिया आए थे। यहां पर वे ताया पम्मी काहलों के साथ बैंक में गए थे।

पिता ने कहा था कि उनकी तीन एफडी में नॉमिनी दोनों बेटों को बना दे, मगर ताया उनके साथ धोखा करते हुए ही खुद नॉमिनी बन गए थे। एफडी फरवरी 2023 में मेच्योर होनी थी, मगर पिता का 16 अगस्त 2022 को देहांत हो गया था। पिता ने मौत से पहले दोनों भाइयों में संपत्ति बांट दी थी। जब वे इंडिया में बैंक में जमा पैसे लेने आए तो पता चला कि तीन एफडी उनके ताया ने तुड़वा ली है। बैंक से बात की तो उन्होंने कहा कि नॉमिनी पम्मी था तो पैसे उन्हें दिए गए हैं। सन्नी का आरोप है कि ताया ने एक पैसे उन्हें नहीं दिया, जबकि वे लोग कानूनी वारिस हैं। थाना-4 में जांच के बाद पम्मी के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 का मामला दर्ज किया गया है।