Punjab: इन इलाकों में ADGP और CP की रेड, वाहनों सहित नशीला पदार्थ बरामद, देखें वीडियो

Punjab: इन इलाकों में ADGP और CP की रेड, वाहनों सहित नशीला पदार्थ बरामद, देखें वीडियो

लुधियानाः पंजाब सरकार लगातार अलग-अलग शहरों और गांवों में नशे के खिलाफ छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में आज लुधियाना के चीमा चौंक घोड़ा कालोनी और छावनी मोहल्ले में छापेमारी करके नशे के सौदागरों के पास से नशीला पदार्थ पकड़ा जा रहा हैं। मौके का जायजा पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल और ADGP प्रवीण कुमार ने लिया। ADGP प्रवीण कुमार ने कहा कि आज पूरे पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान उन्हें नशीला पदार्थ और कुछ चोरी के वाहन भी बरामद हुए है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस द्वारा समय-समय पर पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में इस तरह की कार्रवाई की जाती है।

जिस कॉलोनी में पुलिस ने छापेमारी की थी, वहां के लोगों ने कहा कि पुलिस अच्छा काम कर रही है। लोगों का कहना है कि कि नशा तस्करों को पहले ही इस कार्रवाई की जानकारी मिल जाती है। लोगों का आरोप हैकि समगलरों की गाड़ियों में पुलिसकर्मी बैठे रहते है। फिर इस तरह जब पुलिस कार्रवाई करती है तो उन्हें हाथ कुछ हासिल नहीं होता। उन्होंने कहा कि कई बार यहां के ड्रग बेचने वालों के वीडियो भी वायरल हो चुकी है। जिसके चलते तस्कर इलाका निवासियों को धमकियां भी दे चुके हैं।

जिसकी शिकायत मोहल्लेवासियों की ओर से पुलिस कमिश्नर को भी दी चुकी है। मोहल्ला निवासियों ने मांग की कि नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। घोड़ा छाप कालोनी में रहते विनोद घई ने कहा कि पूरी कालोनी में 10 प्रतिशत लोग ऐसे है जो चिट्टा बेचते है। इन लोगों को पुलिस कर्मचारी पहले ही सुचेत कर देते है जिस कारण छापामारी के वक्त ये तस्कर पुलिस के हाथ नहीं आते। इलाका निवासियों की समस्या सुनने के बाद अधिकारियों के स्पष्ट आदेश है कि किसी भी हाल में नशा तस्करों को छोड़ना नहीं है। लुधियाना के अभी कई और भी संदिग्ध इलाके है जहां आने वाले दिनों में भी रेड करवाई जाएगी।