नए वेतनमान का एरियर न मिलने पर पेंशनरों ने जताया रोष

नए वेतनमान का एरियर न मिलने पर पेंशनरों ने जताया रोष

दो साल बीत जाने के बाद भी पेंशनरों की नहीं मानी मांगे

बद्दी\सचिन बैेसल: पेंशनर्स  वैलफेयर एवं वरिष्ठ नागरिक ऐसोसिएशन की बरोटीवाला इकाई की मासिक बैठक नए वेतनमान का एरियर पेंशनरो को न मिलने पर रोष जताया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए इकाई के अध्यक्ष  उदय राम चौधरी ने कहा कि 

एक जनवरी 2016 से  नये वेतनमान का एरियर पैन्शनरों को अभी तक  नहीं दिया गया है जब कि सरकार को बने 2 वर्ष हो रहे हैं। सभी पैन्शनर्ज का अनुरोध है कि नये वेतनमान के एरियर का भुगतान अति शीघ्र किया जाये ।  65- 70 - 75  वर्ष आयु पूरी कर चूके पेंशनरों को  5-10 और 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी दी जाए और  प्रत्येक पेंशनर को नये वेतन की बेसिक पे में समायोजित कर उन्हें यह लाभ प्रदान किया जाये। सरकार ने पेंशनरों का यह लाभ पैडिंग रखा है। इसे शीघ्र भुगतान किया जाये। अधिकतर  पेंशनरों  के लाखों रूपये के मैडीकल बिल लंबित पड़े हैं।  सरकार की ओर से  वांछित बजट न देने पर पेंशनर परेशान हैं। एसोसिएशन ने  शीघ्र बजट प्रावधान कर सभी के मैडीकल बिल भुगतान करवाये जाने की  मांग रखी। ' अधिकतर पैन्शनर 80 वर्ष आयु पूरी कर चुके हैं अक्सर बीमार रहते हैं। 

महंगाई भत्ते को 5 फीसदी भुगतान बेसिक पे में समायोजित किया गया है। शेष 12 फीसदी डीए  का भुगतान भी शीघ्र जारी किए जाये। और नये वेतन का एरियर व 12 फीसदी  डीए दिया जाये। सभी  पेंशनरों  के पे  फिक्सेशन के केस पैन्डिग चल रहे है। अति शीघ्र एजी  शिमला से पैंशनरों के  पे  फिक्सेशन के केस जिला ट्रेजरी को भेज कर  एरियर का शीघ्र भुगतान  करवाया जाये। हिमाचल प्रदेश में लगभग 20लाख के करीब पेंशनर है। उन की माँगो व समस्याओं  बारे राज्य वैलफेयर एवं वरिष्ठ नागरिक ऐसोसिएशन के अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य सरकार के ध्यान में डालते रहते हैं। शीघ्र पेंशनरों की मांग पूरा करें। 

इस बैठक में अध्यक्ष  उदय राम चौधरी के अतिरिक्त राम दास, ओमप्रकाश, अमरनाथ, प्रेमचन्द, गीता राम, शेरू राम,  भगतराम, गीता राम तनवर, मदन सिंह  राजेश तंवर, महिंद्र सिंह, गीता राम इत्यादि ने भाग लिया।