मुआवजा राशि कम मिलने पर ग्रामीणों ने रोका रेलवे कार्य

मुआवजा राशि कम मिलने पर ग्रामीणों ने रोका रेलवे कार्य
24 घण्टे में मांगे पूरी न हुई तो देंगे धरना
बद्दी/ सचिन बैंसल : बद्दी की हरिपुर संडोली पंचायत के ग्रामीणों ने रेलवे लाइन के कार्य को रोक दिया । लोगों का आरोप है कि कुछ किसानों को अभी तक जमीन की मुआवजा राशि नहीं मिला है। और जो उन्होंने जमीन की राशि दी है वह बहुत कम है। एक जैसी जमीन को अलग अलग रेट दिए है। जिन लोगों की जमीन उपजाऊ थी उन्हें कम और जिनकी जमीन ठीक नहीं थी उन्हें ज्यादा रेट दिया गया है। इसके अलावा रेलवे की ओर से लाईन के निचली ओर आने वाले लोगों की सिंचाई की कोई सुविधा नहीं है। लाइन बनने  से लोग अपने ही खेत में जाने से वंचित हो जाएंगे। इसके लिए भी कोई प्रावधान नहीं किया गया है। अगर रेलवे विभाग ने 24 घंटे के भीतर उनकी मांगे नहीं मानी तो किसान दिल्ली की दर्ज पर किसान आंदोलन शुरू करोंगे। जिसका खामियाजा रेलवे बोर्ड को उठाना पड़ेगा। संडोली पंचायत के नंबरदार चरणदास, पूर्व प्रधान रामेश्वर दास, सिमरनजीत सिंह कुंडलस, कालूराम, भूपेंद्र सिंह, मोहनलाल ,सुरेंद्र, सतनाम, सर्वेश, विजय, जसवंत सिंह, बलराम सिंह, शंकर, संजीव कुमार, रामकुमार, वीरेंद्र, नरेंद्र, हर्ष कृषक ,मनीष, प्रमोद, गुरमीत गुरजीत, अक्षर ,लवी ,रोहित, संदीप, मनु, गुरुदेव के नेतृत्व में दर्जनों को लोग संडोली के समीप रेलवे लाइन पर एकत्रित हुए और रेलवे विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कुछ दिन पूर्व भी उन्होंने लाइन के कार्य को रोका था लेकिन रेलवे बोर्ड की ओर से तैनात प्रतिनिधि ने जो आश्वासन दिये थे उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कुछ लोगों को भी तक अपनी जमीन व मकान का पैसा नहीं मिला है। संडोली के किसानों को सबसे कम पैसा दिया गया। जबिक चक जंगी को लोगों को जमीन उनके साथ है पहले उन्हें उनसे काफी कम मुआवजा दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने चेतवनी दी है कि अगर सरकार 24 घंटे के भीतर उनकी मांगों को पूरा नहीं करती तो  वह इस जमीन पर धरना लगाकर बैठ जाएंगे और जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता वह इस धरने में डटे रहेंगे।