बद्दी विश्वविद्यालय ने लॉन्च किया 2022 का एडमिशन प्रोस्पेक्टस

बद्दी विश्वविद्यालय ने लॉन्च किया 2022 का एडमिशन प्रोस्पेक्टस

जरूरत मंद छात्रों के विवि देगा छात्रवृत्रि

बददी/सचिन बैंसल: बद्दी विवि ने  शनिवार को  2022 का एडमिशन प्रोस्पेक्टस लांच किया गया। जिसमें नजदीक के पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान व विभिन्न वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के अध्यपकों ने भाग लिया। कार्यक्र की अध्यक्षता फार्मेसी के डॉ. रवनीश मिश्रा ने की। उन्होंने बताया कि 2022 का एडिमशन प्रोस्पेक्ट्स लांच कर दिया गया है। जिसमें इंजीनियरिंग, फार्मेंसी, एमबीए, नर्सिंग, एग्रीक्लचर, फिजियोथेरेपी में बच्चों का दाखिला शुरू हो गया है। बद्दी विश्वविद्यालय में पढ़ाई के साथ साथ जरूरत मंद छात्रों के छात्रवृति भी प्रदान करता है।

उन्होंने कहा कि बद्दी विवि ने कुछ उद्योगों के साथ मिल कर विद्यार्थियों के पढ़ाई के साथ साथ नौकरी करने पर लगभग 9 हजार रुपये प्रति माह मानदेय देने की योजना बनाई है जिससे विद्यार्थी पढ़ाई के साथ साथ अपना खर्चा भी चला सके।  यहां पर शत-प्रतिशत नौकरी दिलाई जाती है। उद्योगों से घिरे होने के कारण विश्वविद्यालय हमेशा तरह-तरह के वर्कशॉप सेमिनार और इंडस्ट्रियल विजिट बच्चों में प्रतिभा का निखार करने के लिए करवाता रहता है। इस मौके पर टीपीओ के डीन गुलशन संधू, एमबीए डीन डॉक्टर अरुण कांत पनौली, डॉ गीना शर्मा, सरोज चौधरी, दर्शन सिंह, निर्मल सिंह, योगराज, बलवंत सिंह, दलेल, पंकज, निशा, रितिका जोशी, कृतिका, शिल्पी, अंकुश समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।