मौसम विभाग ने आंधी-बारिश का अलर्ट किया जारी

मौसम विभाग ने आंधी-बारिश का अलर्ट किया जारी

कानपुर : यूपी में नौवें दिन नौतपा का असर खत्म होता दिख रहा। आज मौसम बदल गया है। सुबह से बादल छाए हैं। जौनपुर में तेज बारिश हो रही है। सुल्तानपुर में सुबह 4 से 5 बजे तक आंधी के साथ बारिश हुई। लखनऊ और अमेठी में बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग ने आज 30 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।

9 दिन में पहली बार मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की। हालांकि, कई जिलों का तापमान 40-45 डिग्री के बीच बने रहने की आशंका है। नम हवाओं के चलते उमस ज्यादा होगी। शनिवार को नौतपा के 8वें दिन भी भीषण गर्मी पड़ी।

यूपी में कानपुर सबसे गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 48.2 डिग्री तक पहुंच गया। कल बाराबंकी में 4, आजमगढ़ में 9 लोगों की मौत हो गई। लखनऊ में हीटवेव से ड्यूटी पर तैनात पीएसी के सिपाही आदर्श प्रजापति की भी जान चली गई। प्रदेश में 4 दिनों में 211 लोगों की मौत का आंकड़ा सामने आ चुका है। 4 जून तक यूपी में बारिश के आसार हैं।