STF ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री पर की रेड, 9 गिरफ्तार

STF ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री पर की रेड, 9 गिरफ्तार

STF ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री पर की रेड, 9 गिरफ्तार

पटना. बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स को विशेष ऑपरेशन के दौरान बड़ी कामयाबी मिली है. एसटीएफ की टीम ने उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र में अवैध मिनी गन फैक्ट्री पर छापेमारी कर नौ हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में निर्मित, अर्धनिर्मित अवैध असलहे और असलहा बनाने के सामान व उपकरण बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम पंकज, बबलू, शैलेंद्र सिंह, शिवम कुमार, जैकी यादव, ललित उर्फ बीनू, सोनू शर्मा, मदन शर्मा और मोहित कुमार है. यह सभी लोग मुंगेर जिला के रहने वाले हैं जो वर्तमान में मैनपुरी में रह कर अवैध रूप से मिनी गन फैक्ट्री चलाते थे.

मिली जानकारी के मुताबिक यूपी एसटीएफ को अंतरराज्यीय स्तर पर अवैध हथियार तस्करों का मुंगेर के कुछ कारीगरों की मदद से प्रदेश के कुछ जनपदों में अवैध हथियार फैक्ट्री का संचालन करने की सूचना मिली थी. इस दौरान, बिहार एसटीएफ के द्वारा भी जानकारी दी गई कि मुंगेर के कारीगरों के द्वारा यूपी के मैनपुरी जनपद में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. इस सूचना के बाद दोनों राज्यों की एसटीएफ ने मिल कर जांच की और संयुक्‍त कार्रवाई में मैनपुरी के आगरा बाइपास के पास सिरसागंज चौराहे के पास स्थित मिनी गन फैक्ट्री पर रेड डाल कर वहां से नौ हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने 75 हजार रुपये मासिक किराया पर फैक्ट्री को रेंट पर लिया था जहां वो असलहे और पिस्तौल बनाते थे. वो करीब 25 हजार रुपये में एक पिस्टल बेचते थे. उन्होंने अभी तक लगभग 100 पिस्टल बनाकर बिहार और उत्तर प्रदेश में बेचे हैं. छापेमारी में जो सामान बरामद हुआ है उससे वो 80 पिस्टल बनाने वाले थे. गिरफ्तार हथियार तस्करों के ख‍िलाफ मैनपुरी कोतवाली थाना में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.