Punjab: मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर जारी किया Alert

Punjab:  मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर जारी किया Alert

चंडीगढ़ : पंजाब में कुछ दिन की राहत के बाद तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। एक ही दिन में औसतन 3.2 डिग्री की वृद्धि हुई है। मौसम विभाग ने 24 और 25 जून के लिए एक बार फिर हीटवेव को लेकर चेतावनी जारी कर दी है, लेकिन 26 जून से प्री-मानसून राहत भी देगा।

मौसम विभाग की तरफ से साझा की गई जानकारी के अनुसार आज भी तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने मिलेगी। 24-25 जून को पंजाब के अधिकतर शहरों का तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया जाएगा। इसके चलते हीटवेव का यलो अलर्ट जारी किया गया है। हीटवेव का असर मात्र दो दिन ही रहेगा।

वहीं, बीते शाम की बात करें तो पंजाब में सर्वाधिक तापमान शनिवार को लुधियाना के समराला में रिकॉर्ड किया गया। यहां अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि लुधियाना शहर का तापमान 41.1 डिग्री रहा। यहां शनिवार हीटवेव को भी महसूस किया गया।

26 जून से पंजाब में प्री-मानूसन के एक्टिवेट होने के आसार बने हुए हैं। 26 और 27 जून को पंजाब के कुछ-कुछ इलाकों में हलकी बारिश हो सकती है। अन्यथा बादल छाए रहेंगे और गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी। लेकिन 28 जून को अधिकतर इलाकों में बारिश के आसार बन रहे है।