नोएडा के बाद अब गुरुग्राम में थप्पड़ कांड, 39 साल के शख्स ने सिक्योरिटी गार्ड को जड़े थप्पड़, देखें वीडियो

नोएडा के बाद अब गुरुग्राम में थप्पड़ कांड, 39 साल के शख्स ने सिक्योरिटी गार्ड को जड़े थप्पड़, देखें वीडियो
नोएडा के बाद अब गुरुग्राम में थप्पड़ कांड

नई दिल्लीः नोएडा के बाद अब गुरुग्राम में भी थप्पड़ कांड सामने आया है। गुरुग्राम की एक सोसायटी में 39 साल के शख्स पर सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। इस मामले में गार्ड की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी को फिलहाल जमानत मिल गई है। 

ये मामला गुरुग्राम के सेक्टर 50 में स्थित द क्लाउज नॉर्थ सोसायटी का है। गार्ड के साथ मारपीट करने का आरोप वरुण नाथ पर लगा है। वरुण नाथ बिजनेसमैन हैं। जानकारी के मुताबिक, वरुण लिफ्ट से 14वें फ्लोर से नीचे आ रहे थे। इस दौरान लिफ्ट बंद हो गई और वो फंस गए। वरुण ने लिफ्ट में लगे इंटरकॉम के जरिए सिक्योरिटी गार्ड अशोक कुमार को सूचना दी। अशोक लिफ्टमैन को लेकर पहुंचे। लिफ्ट से वरुण को निकालने में 5 मिनट का समय लग गया, जिससे वो गुस्सा हो गए। लिफ्ट से बाहर आते ही वरुण ने अशोक को पीटना शुरू कर दिया।

अशोक कुमार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के ओरैया जिले के रहने वाले हैं। वो अभी गुरुग्राम में सेक्टर 57 में रहते हैं। अशोक ने अपनी शिकायत में बताया है कि लिफ्ट से बाहर आने के बाद वरुण ने उन्हें गंदी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। इस पूरे मामले में पुलिस ने इंडियन पीनल कोड (IPC) की धारा 323 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

बता दें कि गुरुग्राम का मामला सामने आने से कुछ दिन पहले ही नोएडा की एक सोसायटी में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। नोएडा के सेक्टर 126 स्थित जेपी विशटाउन सोसायटी में भव्या रॉय नाम की महिला ने सिक्योरिटी गार्ड से बदसलूकी की थी। भव्या ने गार्ड के साथ न सिर्फ बदसलूकी की, बल्कि उसकी वर्दी भी फाड़ी थी और भद्दी-भद्दी गालियां भी दी थीं। इस मामले में पुलिस ने भव्या के खिलाफ 5 धाराओं में केस दर्ज किया है। इनमें धारा 323 और 506 के अलावा धारा 153-A, 504 और 505 (2) शामिल हैं।