तालाब में नहाने समय डूबा 10वीं का स्टूडेंट, दोस्त बोला डर के कारण किसी को नहीं बताया

तालाब में नहाने समय डूबा 10वीं का स्टूडेंट, दोस्त बोला डर के कारण किसी को नहीं बताया

जालोर : जालोर जिले के आहोर में 14 वर्षीय किशोर सोमवार शाम को अचानक लापता हुए नाबालिग लड़के का शव दूसरे दिन चवरछा बांध में मिला। मृतक छात्र अपने दोस्त के साथ तालाब पर नहाने गया था। इस दौरान वह पानी में डूब गया। इस दौरान उसके साथ मौजूद दोस्त डरकर वहां से भाग गया। पुलिस ने नाबालिग का शव बाहर निकालकर अस्पताल की मॉच्युरी में रखवाया और बुधवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। यह पूरा मामला आहोर थाना क्षेत्र के हरजी गांव का है।

थाना प्रभारी प्रदीप डागा ने बताया कि हरजी निवासी फूटरमल पुत्र नाथूराम सुथार ने सोमवार रात को पुलिस थाने में रिपोर्ट दी। उसने बताया कि उसका भतीजा नवीन उर्फ गोटू (14) पुत्र उम्मेदमल सुथार शाम को करीब 5 बजे घर से खेलने के लिए बाहर गया था। शाम को करीब 6.30 बजे तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू की। मंगलवार शाम को उसका शव चवरछा तालाब में मिला।

थाना प्रभारी ने बताया कि नवीन को आखिरी बार उसके एक दोस्त के साथ देखा गया था। इस पर पुलिस ने उसके दोस्त से पूछताछ की तो उसने बताया कि शाम को नवीन और वह नहाने के लिए तालाब पर गए थे। इस दौरान नवीन पानी में डूब गया। नवीन के डूबने से वह घबरा गया और वहां से अपने घर चला गया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस पर पुलिस नवीन के दोस्त को लेकर तालाब पर पहुंची और तलाश की तो पानी में नवीन का शव मिल गया। जहां छात्र डूबा था, वहां से कुछ दूरी पर उसके कपड़े भी मिले। उन्होंने बताया कि नवीन का दोस्त भी नाबालिग है। दोस्त के डूबने के कारण वह घबरा गया और उसने किसी को भी नहीं बताया। मृतक नवीन गांव के स्कूल में 10वीं क्लास में पढ़ता था।