Jalandhar: 2 दुकानों के ताले तोड़कर नगदी और सामान लेकर चोर फरार, देखें Live

Jalandhar: 2 दुकानों के ताले तोड़कर नगदी और सामान लेकर चोर फरार, देखें Live

जालंधर, ENS: ढिल्वां रोड़ पर स्थित गुरु कृपा इंटरप्राइजेज, कैमिस्ट की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया है। इस दौरान चोर दोनों दुकानों से नगदी लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों दुकानें के ताले तोड़कर चोर एक दुकान से 15 हजार और दूसरी से 7 हजार की नगदी सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए। वहीं मामले की जानकारी कैमिस्ट दुकान के मालिक नीतिन और गुरु कृपा दुकान के मालिक रविंदर कुमार ने बताया कि चोर दुकान के ताले तोड़कर नगदी और लैपटॉप सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए। दुकान मालिक ने बताया कि देर रात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। इस दौरान चोरों ने लॉक बुरी तरह से तोड़ दिए, वहीं कैमरे घुमा दिए गए है।

वहीं कैमिस्ट की दुकान के कैमरे में भी चोरों ने घुमाकर वारादात को अंजाम दिया है। पीड़ित का कहना है कि कार में सवार हो कर 6 चोर आए थे, जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज में कुछ फुटेज आई है, जिसमें लुटेरों ने मुंह ढके हुए थे। दोनों दुकानदारों का कहना है कि नगदी सहित उनका 60 से 70 हजार का नुकसान हो गया है। पीड़ित ने बताया कि आसपास के लोगों ने उन्हें सुबह घटना की सूचना देने की कोशिश की, लेकिन मेरा फोन बंद आ रहा था। जिसके बाद पड़ोसी दुकानदार को उन्होंने घटना की सूचना दी। इस दौरान पड़ोसी दुकानदार ने दुसरे फोन पर मुझे भी सूचना दी। जब वह दुकान पर आए तो देखा दोनों की दुकान में सामान बिखरा हुआ था।

पीड़ित ने कहा कि घटना की सूचना थाने में दे दी गई है, लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें सही तरह से कोई आश्वासन नहीं दिया गया। पीड़ित ने कहा कि वह पुलिस का 12 बजे तक इंतजार करते रहे कि शायद पुलिस किसी अधिकारियों को मौके का जायजा लेने के लिए भेजे, लेकिन जब कोई पुलिस अधिकारी नहीं आया तो उन्होंने दुकान का काम शुरू कर दिया। जिसके कुछ देर बाद पुलिस के कुछ कर्मी आए और मौका देखकर चले गए। उन्होंने कहा कि वह लिखित में शिकायत दे चुके है। उन्होंने कहाकि प्रशासन उनकी अपील है कि उन्हें इंसाफ दिलाया जा सके।