जालंधर: अमृतपाल को नजर बंद किए जाने के विरोध में समर्थकों ने किया इकटठ, देखें वीडियो 

जालंधर: अमृतपाल को नजर बंद किए जाने के विरोध में समर्थकों ने किया इकटठ, देखें वीडियो 

सूरी हत्याकांड को लेकर अमृतलाल ने कहा, देखे विडियो

जालंधर/वरुण: महानगर में बीते दिन निकाले गए कीर्तन विरसा पंजाब के मुखी अमृतपाल सिंह को सिख जत्थेबंदियों की ओर से जालंधर आने का न्योता दिया गया था। जबकि 2 दिन पहले अमृतसर में हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या को लेकर माहौल खराब होने की आशंका के चलते पंजाब पुलिस ने जालंधर में माहौल खराब ना होने को लेकर विरसा पंजाब के मुखी अमृतपाल सिंह को मोगा के गांव सिंघा वाला में पुलिस ने गुरुद्वारा के नजदीक नजरबंद कर लिया था। दरअसल, जालंधर दौरे को लेकर अमृतपाल सिंह ने फेसबुक पेज पर डाली गई पोस्ट और अपील की गई थी  कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग वहां पहुंचे।

अमृतपाल को मोगा में पुलिस द्वारा नजर बंद किए जाने को लेकर उनके समर्थको ने  देर रात इकट्ठा होकर शक्ति प्रर्दशन किया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अमृतपाल के पुलिस द्वारा नजर बंद किए जाने को लेकर किस तरह लोग इकट्ठे होना शुरू हो गए। 

वहीं दूसरी ओर गुरुद्वारा साहिब में संगतों से रूबरू होते हुए अमृतपाल ने कहा कि पंजाब में यदि किसी मौत हो जाती है तो सभी उनका नाम एफआईआर में दर्ज करवाने को लेकर प्रशासन पर दबाव डालना शुरू कर देते है।