जालंधरः 5 पिस्तौल, 10 मैगजीन और 10 जिंदा रौंद सहित दो काबू

जालंधरः 5 पिस्तौल, 10 मैगजीन और 10 जिंदा रौंद सहित दो काबू
जालंधरः 5 पिस्तौल, 10 मैगजीन और 10 जिंदा रौंद सहित दो काबू

एक बार हथियार सप्लाई के मिलने थे 10 हजार रुपए

जालंधर, (हर्ष/वरुण): देहात पुलिस ने हथियारों की तस्करी के मामले में करतारपुर से दो आरोपियों को काबू किया है। एसएसपी देहाती स्वर्णदीप सिंह और एसपी डी सबरजीत सिंह वाहीया ने प्रेस वार्ता दौरान बताया कि क्राइम ब्रांच के इंचार्ज पुष्प बाली को सूचना मिली थी कि हत्या के मामले में अमृतसर सेंट्रल जेल में बंद मुकेश यादव अपने गुर्गों का इस्तेमाल करके बिहार से पंजाब में हथियारों की सप्लाई करवा रहा है। यह भी सूचना मिली थी कि उसके गुर्गे विधिपुर फाटक की तरफ हथियार देने के लिए जा रहे हैं। सब इंस्पेक्टर पुष्प बाली ने तुरंत प्रभाव से टीमें बनाकर विधिपुर फाटक के पास नाकाबंदी कर डाली। नाके पर पुलिस ने बिहार के सिवान जिला के रहने वाले विजय राम और अजय राम को रोका। दोनों के बैगों की तलाशी ली, तो उसमें से 5 पिस्तौल, दस मैगजीन और 10 जिंदा रौंद बरामद हुए। 

पकड़े गए आरोपी दोनों सगे भाई

दोनों पकड़े गए आरोपियों जो आपस में सगे भाई हैं और दोनों सिवान बिहार में किसी फैक्ट्री में काम करते हैं। घर के हालात ठीक ना होने के कारण दोनों भाई अमृतसर जेल में बंद मुकेश यादव के दिल्ली में रहते भाई के टच में आए और दोनों हथियारों की सप्लाई करने के व्यापार में जुड़ गए। जांच में पता चला कि उक्त आरोपियों को एक बार हथियार सप्लाई करने के लिए 10 हजार रुपए मिलते थे। 

पहली बार हथियारों की सप्लाई देने आए थे पंजाब

दोनों भाईयों को हथियारों की कंसाइनमेंट दी और पंजाब में भेज दिया। दोनों को कहा था कि अमृतसर के पास पहुंच कर जिसे सप्लाई देनी है। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने आरोपियों को हथियारों की खेप सहित काबू कर लिया। एसएसपी ने बताया कि दोनों भाई पहली बार पंजाब में हथियारों की सप्लाई लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि दोनों को फोन लेकर काल डिटेल निकलवाई जा रही है। उन लोगों को तक भी पहुंच बनाने की कोशिश की जा रही है जिन्हें इन्होंने आगे सप्लाई देनी थी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए पिस्टल देसी हैं। लेकिन फ़रनिशिंग को देखकर इंपॉर्टेड लगते हैं।