जालंधरः 2 नशा तस्करों को काबू कर आधा किलो हेरोइन और आइस की बरामद, देखें वीडियो

जालंधरः 2 नशा तस्करों को काबू कर आधा किलो हेरोइन और आइस की बरामद, देखें वीडियो
जालंधरः 2 नशा तस्करों को काबू कर आधा किलो अफीम और आइस की बरामद

जालंधर/हर्ष): पंजाब में क्राइम की वारदातों पर नकेल कसते हुए जालंधर देहात की क्राइम ब्रांच की टीम ने 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी इन्वेस्टीगेशन सरबजीत सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच देहात के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर पुष्प बाली की स्पेशल टीम के एसआई निर्मल सिंह टीम के साथ मकसूदां से करतारपुर की तरफ गश्त पर जा रहे थे।

इस दौरान पुलिस पार्टी करतारपुर अड्डा के पास पहुंचे तो इस दौरान उन्हें वहां खड़े 2 व्यक्तियों पर शक हुआ। शक के आधार पर उन्होंने जब दोनों की तालाशी लेनी चाही तो पुलिस को देख दोनों घबरा गए और वहां से भागने लगे, तभी पुलिस टीम ने दोनों युवकों को काबू कर लिया। आरोपियों के पास से 120 ग्राम आइस और आधा किलो हेरोइन बरामद की गई। आरोपियों की पहचान अजीत कुमार पुत्र राजू पासवान निवासी मकान नंबर 3, गांव कंबाला, थाना सोहाना, जिला एसएएस नगर और रूपेश कुमार पुत्र शंकर केवट निवासी पटना बिहार के रूप में हुई है।

आरोपियों को गिरफ्तार कर एसआई निर्मल सिंह ने इसकी सूचना डीएसपी इन्वेस्टिगेशन बलकार सिंह को दी। सूचना मिलते ही डीएसपी मौके पर पहुंचे और एक युवक के किट बैग से आधा किलो हेरोइन जबकि दूसरे युवक की की पेंट की जेब में से 120 ग्राम आइस बरामद की। पुलिस पार्टी ने दोनों युवकों पर थाना करतारपुर में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।