तहलका मचाने आ रहा Motorola का नया फोन, कैमरे का नहीं कोई जवाब

तहलका मचाने आ रहा Motorola का नया फोन, कैमरे का नहीं कोई जवाब

नइ दिल्लीः मोटोरोला कंपनी लगातार अपने कई फोनस को लांच कर रहा है। अब कंपनी ने अपने नए फोन एज 50 फ्यूजन को भारत में लॉन्च किया है। इस फोन का टीज़र फ्लिपकार्ट पर पहले ही आ चुका है जिससे कि ये तो साफ हो जाता है कि फोन को सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा।

मोटोरोला एज 50 फ्यूजन में 6.7 इंच का फुल HD 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 144Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिल सकती है। लॉन्च इवेंट के दौरान ब्रांड कई मेमोरी कॉन्फिगरेशन का ऐलान कर सकता है।

ये फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और कंपनी का दावा है कि फोन को तीन साल के लिए OS अपग्रेड और चार साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। फोन में मोटो कनेक्ट जैसा पावरफुल सॉफ्टवेयर दिया जाएगा, जिससे कि फोन को स्मार्ट टीवी पर कास्ट किया जा सकेगा।

अगर बात करें इस फोन के कैमरे की तो इस स्मार्टफोन में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Sony-Lytia 700C प्राइमरी सेंसर होगा। यह 120-डिग्री FoV के साथ 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस भी पेश करेगा, जो मैक्रो शूटर के रूप में भी काम कर सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। फिलहाल फोन की कीमत को लेकर कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि फोन को 40,000 रुपये की रेंज में पेश किया जा सकता है. हालांकि फोन को लेकर असल जानकारी तो लॉन्चिंग के बाद ही मालूम होगी।