WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी चेतावनी, किसी भी वक्त खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, जानें मामला

WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी चेतावनी, किसी भी वक्त खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, जानें मामला

नई दिल्लीः दुनिया के सभी एंड्रॉयड WhatsApp यूजर्स के लिए सबसे बड़ी चेतावनी है। आपका WhatsApp किसी भी वक्त हैक हो सकता है और आपके बैंक अकाउंट को भी खाली किया जा सकता है। दरअसल यह पूरा मामला एक मैलवेयर से जुड़ा है जिसका नाम PixPirate है। PixPirate को लेकर IBM ट्रस्टीयर ने अलर्ट जारी किया है। यह मैलवेयर खुद को फोन में छिपा सकता है और स्क्रीन पर होने वाली प्रत्येक हरकत को रिकॉर्ड कर सकता है।

क्या-क्या कर सकता है PixPirate मैलवेयर?

रिपोर्ट के मुताबिक यह मैलवेयर स्क्रीन के प्रत्येक स्वाइप को रिकॉर्ड कर सकता है। इसके अलावा कीबोर्ड पर टाइप होने वाले प्रत्येक वर्ड को भी रिकॉर्ड कर सकता है। PixPirate की मदद से हैकर्स आपकी सभी तरह की निजी जानकारियों को हासिल कर सकते हैं। यह मैलवेयर बैंक से आने वाले सभी मैसेज को पढ़ता है और उसके बाद उसे डिलीट भी कर देता है। ऐसे में यूजर्स को किसी भी तरह के ट्रांजेक्शन की जानकारी ही नहीं मिल पाती है। यह फोन की प्रत्येक एक्टिविटी को ट्रैक करता है और इंटरनेट बैंकिंग से जुड़ी हर एक जानकारी को इकट्ठा करता है। यह मैलवेयर इतना खतरनाक है कि टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) को भी बायपास कर सकता है, क्योंकि यह मैसेज को डिलीट और एडिट भी कर सकता है।

फोन में इस तरीके से पहुंच रहा यह PixPirate मैलवेयर

रिपोर्ट के मुताबिक यह मैलवेयर फर्जी व्हाट्सएप एप और dodgy टेक्स्ट मैसेज एप के जरिए लोगों के फोन में पहुंच रहा है, हालांकि ये दोनों एप्स गूगल प्ले-स्टोर पर नहीं हैं। इन दोनों एप्स को यूजर्स किसी थर्ड पार्टी स्टोर या एपीके फाइल के जरिए डाउनलोड कर रहे हैं।